Edited By Sourabh Dubey, Updated: 28 May, 2025 12:45 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही केंद्र सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक एक विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही केंद्र सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक एक विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान 9 जून 2025 से शुरू होगा — वही दिन जब पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मोदी सरकार 3.0 की नीतियों और 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है, खासतौर पर महिलाओं से भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करना।
महिलाओं को सिंदूर भेंट, योजनाओं की जानकारी भी
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत देशभर की महिलाओं को सिंदूर का डिब्बा उपहार स्वरूप दिया जाएगा। इसके साथ-साथ मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों से संबंधित पंफलेट भी वितरित किए जाएंगे।
सिंदूर को भारतीय समाज में सम्मान और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, और सरकार इसी भावना के माध्यम से महिला मतदाताओं से जुड़ाव बढ़ाना चाहती है।
मंत्री और सांसद करेंगे पदयात्राएं
सभी एनडीए सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में रोज़ाना 15–20 किलोमीटर पैदल जनसंपर्क करना होगा।
केंद्रीय मंत्री सप्ताह में दो दिन 20–25 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे।
इस दौरान वे नागरिकों से सीधा संवाद करेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे।
डॉक्यूमेंट्री और सम्मान का भाव
इस अभियान से जुड़े विभागों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई जाएगी। यह डॉक्यूमेंट्री संबंधित विभागों के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को दिखाई जाएगी ताकि उनमें गौरव की अनुभूति हो और वे खुद को राष्ट्रनिर्माण का भागीदार महसूस करें।
9 प्रमुख कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा 9 महत्वपूर्ण जनसंपर्क कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे:
- जनसंपर्क अभियान
- प्रेस वार्ताएं
- प्रोफेशनल मीट
- पंचायत चौपाल
- योग प्रशिक्षण शिविर
- आयुष्मान भारत योजना शिविर
- महिला सम्मेलन
- युवा संवाद
- सोशल मीडिया कैम्पेन
इन माध्यमों से सरकार हर वर्ग तक अपनी पहुँच बनाना चाहती है और 2029 के लोकसभा चुनाव की नींव मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।