राइजिंग राजस्थान समिट में राजस्थानी स्वाद चखेंगे निवेशक-मेहमान

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 09 Dec, 2024 01:44 PM

investors and guests will taste rajasthani flavour

इन्वेस्टर्स समिट में मेहमानों के लिए श्री अन्न के व्यंजन लंच और डिनर में रहेंगे, इसके अलावा भोजन में राजस्थानी ख़ान पान की छाप के लिए पूरा इंतजाम किया गया है, समिट में शामिल होने के लिए आए मेहमानों के लिए आज JECC में शाकाहारी लंच की व्यवस्था की गई...

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 का उद्घाटन किया, समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान सहित कई देशों का डेलिगेशन जयपुर पहुंचे है, समिट में  5,000 से अधिक गणमान्य व्यक्ति, कारोबार और व्यापार जगत के दिग्गज, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, निवेशक और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है,  राइजिंग राजस्थान समिट में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए भोजन के खास इंतजाम किए गए हैं 

बिना लहसुन प्याज का लंच

इन्वेस्टर्स समिट में मेहमानों के लिए श्री अन्न के व्यंजन लंच और डिनर में रहेंगे, इसके अलावा भोजन में राजस्थानी ख़ान पान की छाप के लिए पूरा इंतजाम किया गया है, समिट में शामिल होने के लिए आए मेहमानों के लिए आज JECC में शाकाहारी लंच की व्यवस्था की गई है, बिना लहसुन प्याज का सिट डाउन लंच रहेगा, बड़ी बात है कि करीब 250 VVIPs और 6500 VIPS के लिए वेलकम ड्रिंक में मसाला छाछ, सूप में सब्जी बदाम का शोरबा, क्रीम ऑफ वेजिटेबल सूप, ग्रीन सलाद, तीखा काबुली और हरा धनिया सलाद, बूंदी रायता, गाजर कोशम्बरी का इंतजाम है 

मेन कोर्स का मेन्यू

PunjabKesariइसके अलावा समिट में शामिल होने वाले मेहमानों को मेन कोर्स में धुंगार पनीर, सब्जी हांडी, दम आलू मेथी, राजस्थानी कढ़ी, सेवन ग्रेन खिचड़ी, दाल कलबेलिया, गट्टे का ख़ुश्क और जीरा राइस, तंदूरी रोटी, मिस्सी रोटी, लच्छा पराठा, गुड के लापसी, गाजर का हलवा, ड्राई फ्रूट खीर, नारियल लड्डू और केसर पिस्ता आइसक्रीम दिया जाएगा, इसके साथ ही हाईटी में चीज सैंडविच, वेजिटेबल सैंडविच, दाल कचोरी, ओट्स रोल, मिक्स वेजिटेबल पकौड़ी, दो प्रकार के कुकीज, बॉटल्ड पानी, रनिंग टी कॉफी कुकीज का भी मेहमानों के लिए इंतजाम है 


 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!