महामंडलेश्वर डॉ. अनीता योगेश्वरी गिरि के सान्निध्य में सिंगर सैम, सनातन संस्कृति और राजस्थानी कला के वैश्विक प्रसार का लिया संकल्प

Edited By Anil Jangid, Updated: 21 Jan, 2026 06:39 PM

singer sam receives blessings of mahamandaleshwar dr anita yogeshwari giri

जयपुर। आज परम पूज्य स्नेहिल माता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ. अनीता योगेश्वरी गिरि महाराज के दिव्य सान्निध्य में पहुँचकर उनके आशीर्वाद से सनातन संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना, भारतीय मूल्यों और राजस्थान की कला व संगीत परंपरा को और आगे ले जाने की दिशा...

जयपुर। आज परम पूज्य स्नेहिल माता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ. अनीता योगेश्वरी गिरि महाराज के दिव्य सान्निध्य में पहुँचकर उनके आशीर्वाद से सनातन संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना, भारतीय मूल्यों और राजस्थान की कला व संगीत परंपरा को और आगे ले जाने की दिशा में प्रेरणा प्राप्त की।

 

डॉ. अनीता योगेश्वरी गिरि वर्षों से राष्ट्रहित, धर्मरक्षा, समाज उत्थान,गौरक्षा,गौ - सेवा, सनातन धर्म का प्रचार प्रसार, महिला सशक्तिकरण एवं युवा मार्गदर्शन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं। उनके विचारों ने मुझे यह विश्वास दिया कि आज की पीढ़ी में सनातन और सांस्कृतिक जड़ें पुनः जागृत हो रही हैं और भारत विश्वपटल पर अपनी आध्यात्मिक धरोहर के साथ उभर रहा है।एक राजस्थानी कलाकार, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर, अभिनेता एवं निर्माता सोमेश्वर नारायण शर्माके रूप में मेरा संकल्प सदैव रहा है कि "भारत उभर रहा है, राजस्थान जाग रहा है, और हमारी संस्कृति विश्व मंच पर पुनः प्रतिष्ठित हो रही है।" 

 

राजस्थान की लोक धरोहर, संगीत, कला एवं साहित्य को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर ले जाया जाए, युवाओं को संस्कृति, कला, राष्ट्रप्रेम, सनातन धर्म एवं श्रीराम भगवान के आदर्शों से जोड़ा जाए, तथा  भारतीय कला को ग्लोबल कल्चरल इंडस्ट्री में उसकी योग्य पहचान दिलाई जाए। डॉ. योगेश्वरी गिरि महाराज से प्राप्त आशीर्वाद मेरे लिए मार्गदर्शन, शक्ति और प्रेरणा का स्रोत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!