Edited By Chandra Prakash, Updated: 08 Aug, 2024 05:31 PM
जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के चौमूं स्थित कालाडेरा थाना क्षेत्र के रीको में एक फैक्ट्री में गुरुवार को लोहा ढलाई की भट्टी में अचानक विस्फोट होने से 28 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कालाडेरा सरकारी अस्पताल में भर्ती...
जयपुर, 8 अगस्त 2024 । जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के चौमूं स्थित कालाडेरा थाना क्षेत्र के रीको में एक फैक्ट्री में गुरुवार को लोहा ढलाई की भट्टी में अचानक विस्फोट होने से 28 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कालाडेरा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 10 घायलों को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया है । इनमें 3 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें कि लोहा ढलाई की भट्टी में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया, जिससे फैक्ट्री में हडकंम मच गया। फिलहाल कालाडेरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि चौमूं के कालाडेरा रीको इलाके स्थित अधिकतर फैक्ट्रियों में आग बुझाने के संसाधन व सुरक्षा के मापदंड नहीं है। जिससे पहले भी कई बार आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद भी फैक्ट्री संचालकों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया । साथ ही ऐसी फैक्ट्रियों पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की ।