कालाडेरा रीको फैक्ट्री में विस्फोट, 28 मजदूर घायल, 10 घायलों को जयपुर किया रेफर

Edited By Chandra Prakash, Updated: 08 Aug, 2024 05:31 PM

explosion in kaladera rico factory 28 workers injured

जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के चौमूं स्थित कालाडेरा थाना क्षेत्र के रीको में एक फैक्ट्री में गुरुवार को लोहा ढलाई की भट्टी में अचानक विस्फोट होने से 28 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कालाडेरा सरकारी अस्पताल में भर्ती...

जयपुर, 8 अगस्त 2024 । जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के चौमूं स्थित कालाडेरा थाना क्षेत्र के रीको में एक फैक्ट्री में गुरुवार को लोहा ढलाई की भट्टी में अचानक विस्फोट होने से 28 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कालाडेरा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 10 घायलों को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया है । इनमें 3 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें कि लोहा ढलाई की भट्टी में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया, जिससे फैक्ट्री में हडकंम मच गया। फिलहाल कालाडेरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि चौमूं के कालाडेरा रीको इलाके स्थित अधिकतर फैक्ट्रियों में आग बुझाने के संसाधन व सुरक्षा के मापदंड नहीं है। जिससे पहले भी कई बार आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद भी फैक्ट्री संचालकों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया । साथ ही ऐसी फैक्ट्रियों पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की । 

PunjabKesari
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!