उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का एक दिवसीय जोधपुर दौरा, कहा, 'भाजपा के 11 साल सुशासन के विकास और प्रगति की राह पर है'

Edited By Chandra Prakash, Updated: 11 Jun, 2025 02:59 PM

deputy chief minister premchand bairwa s one day visit to jodhpur said

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा आज एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे, यहां पर रेलवे स्टेशन पर उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया ।

जोधपुर, 11 जून 2025 । उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा आज एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे, यहां पर रेलवे स्टेशन पर उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया । 

इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि भाजपा के 11 साल सुशासन के विकास और प्रगति की राह पर है ।  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 11 वर्ष के कार्यकाल में देश में ऐसे कार्य हुए हैं जो असंभव से थे, जिसमें तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कार्य किए गए हैं ।  आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में अग्रणी स्थान में है ।  

उपचुनावों के परिणाम के बारे में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि आम जनता भारतीय जनता पार्टी में विश्वास रखती है । पार्टी ने राष्ट्र निर्माण का कार्य किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में जो कार्य हुए हैं । उसका नतीजा इस उप चुनाव में देखने को मिला है ।  

इसके साथ ही डोटासरा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में परिणाम और डोटासरा के आरोप निराधार है । भारतीय जनता पार्टी और राजस्थान में डबल इंजन की सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है विपक्ष को बौखलाया हुआ है । 

योग दिवस के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आगामी  योग दिवस पर मैं सभी से आग्रह करूंगा, कि योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाए, ताकि हम स्वस्थ और निरोगी रहे । 21 जून के योग दिवस के अवसर पर सभी योग दिवस के भागीदार बने इसका प्रयास करे । 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!