विधानसभा अध्यक्ष को भेंट की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विशेष कृति, पंकज भार्गव की मेहनत को मिली सराहना

Edited By Anil Jangid, Updated: 12 Jan, 2026 06:51 PM

operation sindoor relief statue presented to rajasthan assembly speaker

जयपुर। आगामी सेना दिवस के अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को प्रसिद्ध मूर्तिकार पंकज भार्गव द्वारा निर्मित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रिलीफ स्टेचू भेंट की गई। यह कृति भारतीय सेना और वायुसेना के शौर्य, समर्पण और बलिदान को सम्मानित करने का...

जयपुर। आगामी सेना दिवस के अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को प्रसिद्ध मूर्तिकार पंकज भार्गव द्वारा निर्मित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रिलीफ स्टेचू भेंट की गई। यह कृति भारतीय सेना और वायुसेना के शौर्य, समर्पण और बलिदान को सम्मानित करने का प्रतीक है और देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के प्रति कृतज्ञता और गौरव व्यक्त करती है।

 

मूर्तिकार पंकज भार्गव ने बताया कि इस रिलीफ स्टेचू के निर्माण की प्रक्रिया बेहद जटिल और सूक्ष्म है। सबसे पहले संकल्पना के अनुरूप स्केच तैयार किया जाता है, उसके बाद क्ले (मिट्टी) में सूक्ष्म डिटेलिंग पर काम किया जाता है। मूर्तिकला का स्वरूप पूर्ण होने पर मदर मोल्ड बनाया जाता है, जिसके माध्यम से इसे फाइबर या मेटल में कास्ट किया जाता है। अंत में रंग-रोगन और फिनिशिंग के साथ स्टेचू को अंतिम रूप दिया जाता है।

वासुदेव देवनानी ने इस कृति की भव्यता और सैन्य गौरव को दर्शाने की क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह न केवल सेना के प्रति सम्मान और सम्मान की भावना जगाती है, बल्कि कला और राष्ट्रभावना का अद्भुत संगम भी है।

 

यह कृति जयपुर में आगामी सेना दिवस के ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगी। कला और शिल्प के प्रेमियों के साथ-साथ विशिष्ट अतिथियों ने भी इस स्टेचू की सृजनात्मकता और तकनीकी परिशुद्धता की प्रशंसा की।

 

विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार की कलाकृतियां न केवल सैनिकों के योगदान को मान्यता देती हैं, बल्कि आमजन में देशभक्ति और सैन्य गौरव की भावना को भी मजबूत करती हैं। पंकज भार्गव की यह रिलीफ स्टेचू इस दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास के रूप में सामने आई है।

 

राजस्थान विधानसभा में इसे देखने वाले सभी दर्शक, कलाकार और अधिकारी इस कलाकृति की सृजनात्मकता, विस्तार और भावनात्मक गहराई से प्रभावित हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!