लोकतंत्र के महापर्व का संकल्प: डीजीपी राजीव शर्मा ने पुलिस मुख्यालय में दिलाई निर्भीक मतदान की शपथ

Edited By Anil Jangid, Updated: 23 Jan, 2026 05:09 PM

dgp rajeev sharma administers fearless voting oath at police headquarters

जयपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस मुख्यालय में लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस गौरवमयी अवसर पर महानिदेशक पुलिस श्री राजीव शर्मा ने ने उपस्थित समस्त पुलिस बल और अधिकारियों...

जयपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस मुख्यालय में लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस गौरवमयी अवसर पर महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा ने ने उपस्थित समस्त पुलिस बल और अधिकारियों को राष्ट्र के प्रति उनके लोकतांत्रिक कर्तव्यों की याद दिलाई।

 

पुलिस मुख्यालय के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में डीजीपी शर्मा ने मंच से सभी पुलिसकर्मियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक नागरिक का राष्ट्र के प्रति सबसे बड़ा कर्तव्य है। उनके आह्वान पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने एक साथ हाथ आगे बढ़ाकर निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान का संकल्प लिया।

 

प्रलोभन और भेदभाव से मुक्त मतदान का लिया प्रण 
शपथ के दौरान पुलिस बल ने यह संकल्प लिया कि लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखेंगे। वे धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या किसी भी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीजीपी राजीव शर्मा ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि स्वतंत्र और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

 

शपथ के प्रमुख बिंदु:
-भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने का प्रण।
-बिना किसी डर या दबाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान का संकल्प।
-धर्म, जाति या लालच जैसे कारकों से ऊपर उठकर वोट देने की प्रतिज्ञा।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महानिदेशक पुलिस अनिल पालीवाल सहित अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वीके सिंह, हवा सिंह घुमरिया, रूपेंद्र सिंघ, भूपेंद्र साहू, प्रफुल्ल कुमार, बीएल मीणा और लता मनोज कुमार सहित पुलिस मुख्यालय में कार्यरत अन्य पुलिस अधिकारी और कार्मिक मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!