Rajasthan sports world : भजनलाल सरकार खेल जगत में नए नवाचारों को देगी आयाम

Edited By Chandra Prakash, Updated: 19 Nov, 2024 02:55 PM

bhajanlal government will give dimension to new innovations in sports world

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने खेल जगत में नई पहल करते हुए 'खेलो इंडिया' की तर्ज पर 'खेलो राजस्थान' योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और खेलों में...

 

यपुर, 19 नवंबर 2024 । राजस्थान की भजनलाल सरकार ने खेल जगत में नई पहल करते हुए 'खेलो इंडिया' की तर्ज पर 'खेलो राजस्थान' योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और खेलों में प्रतिभा निखरेगी। इसका उद्देश्य खेल संरचनाओं का विकास और स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। योजना में विभिन्न खेल सुविधाओं का विस्तार और खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था भी शामिल है।

आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार खेल क्षेत्र से संबंधित नए सिरे से नई योजनाओं को जल्द ही धरातल पर उतराने का प्रयास कर रही है, प्रदेश सरकार खेल क्षेत्र में नए नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं तैयार कर रही है। सरकार ने खेल बुनियादी ढांचे के विकास, युवाओं को आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर जोर दिया है। 'खेलो राजस्थान' जैसी पहल के जरिए प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ियों को नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।

 

PunjabKesari

 

खेल जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं राजस्थान के युवा- भजनलाल शर्मा 

हालांकि खेल की सुविधाओं को विश्व स्तर पर बनाने के लिए काम करने का निर्देश भी दे दिया गया है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि खेल जगत में राजस्थान के युवा अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं और बेहद ही प्रतिभाशाली खेल खेलते हैं । और अब प्रदेश को खेलों में अग्रणी बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है । ये बात मुख्यमंत्री सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में खेल एवं युवा मामले विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते समय बोल रहे थे । 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश  

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए की गई सभी बजटीय घोषणाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे इन घोषणाओं और योजनाओं का फायदा हमारे प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों मिल सके । वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 'खेलो इंडिया' यूथ गेम्स की तर्ज पर 'खेलो राजस्थान' यूथ गेम्स आयोजित करवाए जाएंगे, इससे स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं को तराशा जाएगा । उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने की दृष्टि से प्रथम चरण में 10 हजार की आबादी वाले 163 ग्राम पंचायतों का चयन किया जा चुका है, यहां ओपन जिम एवं खेल मैदान बनाए जाएंगे । 

 

PunjabKesari

 

खेल क्षेत्र को उन्नति पर ले जाने के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की शुरूआत- सीएम 

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का नाम खेल के क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की शुरूआत की गई है । इसके माध्यम से प्रदेश के 50 सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलम्पिक खेलों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं की व्यवस्था करवाई जाएंगी, इसके लिए जयपुर में 100 करोड़ रुपए की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर स्पोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा । 

अब देखने वाली बात ये होगी कि भजनलाल सरकार का ये फैसला खेल जगत से जुड़े युवाओं और खिलाड़ियों के लिए एक वरदान साबित होने वाला है, जिससे युवाओं और खिलाड़ियों को हर प्रकार के खेलों में बढ़ने का मौका मिलेगा ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!