प्रेम प्रकाश आश्रम में महामंडलेश्वर श्री विशोकानंद भारती जी का भव्य अभिनंदन, सनातन संस्कृति संरक्षण का लिया संकल्प

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 17 Jul, 2025 08:52 PM

ajmer mahamandaleshwar vishokanand sanatandharm event

चौरसियावास रोड स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में आज आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक गरिमा से परिपूर्ण एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ। "सनातन धर्म रक्षा संघ, अजयमेरू, राजस्थान" के तत्वावधान में अखिल भारतीय महानिर्वाणी अखाड़ा परिषद के महामंडलेश्वर श्री विशोकानंद...

अजमेर। चौरसियावास रोड स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में आज आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक गरिमा से परिपूर्ण एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ। "सनातन धर्म रक्षा संघ, अजयमेरू, राजस्थान" के तत्वावधान में अखिल भारतीय महानिर्वाणी अखाड़ा परिषद के महामंडलेश्वर श्री विशोकानंद भारती जी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

संतों का मार्गदर्शन, समाज का उत्थान

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश श्री अजय शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे संतों का सान्निध्य केवल धार्मिक दिशा नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और उत्थान का स्रोत है। समारोह में श्री विशोकानंद भारती जी को शॉल और पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया, जिससे सनातन संस्कृति के प्रति श्रद्धा और समर्पण भाव झलका।

 सनातन धर्म: जीवन की प्रणाली

महामंडलेश्वर जी ने अपने ओजस्वी प्रवचन में कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा पद्धति नहीं, बल्कि एक पूर्ण जीवन प्रणाली है, जिसमें संयम, समरसता और सत्य का मार्ग अपनाना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आश्रमों, अखाड़ों और धार्मिक संस्थाओं से जुड़ें और भारतीय संस्कृति की रक्षा में अपनी भूमिका निभाएं।

धर्म और सद्भावना का संकल्प

समारोह के अंत में सभी उपस्थितजनों ने धर्म रक्षा और सद्भावना का सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से गणमान्य नागरिक, संतजन, अधिवक्ता, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी और श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्वों में शामिल थे:
देवेंद्र त्रिपाठी, ब्रजेश गौड, विजय कुमार शर्मा, डॉ. लाल थदानी, डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. रामनिवास शर्मा, एडवोकेट भगवान सिंह चौहान, एडवोकेट धन्नाराम, एडवोकेट विजय शर्मा, मुकेश पंवार, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट लक्ष्य शर्मा, पूर्व एएसपी विक्रम सिंह राठौड़ सहित अनेक श्रद्धालु।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!