Edited By Sourabh Dubey, Updated: 13 Jul, 2025 07:36 PM

देश के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पर्यावरण योद्धा और जननेता श्री संदीप चौधरी को विकसित भारत संकल्प संस्थान का राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ट्रस्टी नियुक्त किया गया।
जयपुर। देश के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पर्यावरण योद्धा और जननेता श्री संदीप चौधरी को विकसित भारत संकल्प संस्थान का राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ट्रस्टी नियुक्त किया गया। उनकी यह नियुक्ति न केवल संगठनात्मक संरचना को मजबूती प्रदान करेगी, बल्कि भारत को एक आत्मनिर्भर, संस्कारित और वैश्विक नेतृत्व में अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में एक ठोस संकल्प का परिचायक भी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री चौधरी ने अपने भावुक और प्रेरणादायक भाषण में कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य "विश्व का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय" की स्थापना करना है। उन्होंने कहा, "यह विश्वविद्यालय केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं होगा, बल्कि राष्ट्रभक्ति, सेवा, नवाचार, विज्ञान और संस्कृति का जीवंत संगम होगा।"
यह नया विश्वविद्यालय न केवल ज्ञान देगा, बल्कि भारत की आत्मा को पोषित करेगा। इसका उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों का निर्माण करना है जो मानवता की सेवा करते हुए वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान बनाएं।
विकसित भारत संकल्प संस्थान, जो "यूथ फॉर नेशन" के 17 वर्षों के सामाजिक सेवाभाव का विस्तार है, अब शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सेवा, सुरक्षा और संस्कार जैसे छह मूल स्तंभों पर आधारित एक राष्ट्रव्यापी अभियान बन चुका है। संस्थान का ध्येय वाक्य है — "सेवा ही संकल्प, संस्कार ही समर्पण"।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ. महेश शर्मा, जो स्वयं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक हैं, ने स्पष्ट किया कि यह विश्वविद्यालय "भवनों का समूह" नहीं बल्कि एक राष्ट्र निर्माण तीर्थ होगा।
कार्यक्रम में आयोजित ‘कर्मवीर सम्मान समारोह’ के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, समाजसेवा व सांस्कृतिक जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।
यह क्षण केवल नियुक्ति का नहीं, बल्कि एक "विकसित भारत" के स्वप्न को साकार करने के लिए उठाया गया युगांतकारी कदम है — जहाँ परंपरा और प्रौद्योगिकी मिलकर एक नए भारत की नींव रख रहे हैं।