Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 14 Jul, 2025 02:53 PM

सावन के पहले सोमवार के अवसर पर जयपुर के मालवीय नगर क्षेत्र स्थित सेक्टर 9, शहीद अमित भारद्वाज पार्क में पौधरोपण एवं 501 पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन आडवाणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार में पूर्व राज्य मंत्री एवं...
जयपुर | सावन के पहले सोमवार के अवसर पर जयपुर के मालवीय नगर क्षेत्र स्थित सेक्टर 9, शहीद अमित भारद्वाज पार्क में पौधरोपण एवं 501 पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन आडवाणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार में पूर्व राज्य मंत्री एवं समाजसेवी राजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अरोड़ा ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और जयपुरवासियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाएं और प्रकृति की रक्षा में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा, “जयपुर सहित पूरे प्रदेश में इस वर्ष सावन आने से पहले ही अच्छी वर्षा हुई है। यह प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का संकेत है। आडवाणी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मैं कई वर्षों से मालवीय नगर क्षेत्र में पौधरोपण करता रहा हूं, और सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि अपने घरों व आस-पास एक-एक पौधा अवश्य लगाएं।"
राजीव अरोड़ा ने बताया कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने का कार्य नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित धरोहर छोड़ने का संकल्प भी है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे इस अभियान को जनआंदोलन बनाएं। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष हितेश आडवाणी, उनकी माताजी सुनीता आडवाणी, पुष्पेंद्र भूटानी, हिमांशु शर्मा, युधिष्टर शर्मा, भंवर सैन, नन्द कुमार नारवानी , धर्माराम चौधरी, जयसिंह चौधरी सहित अनेक स्थानीय नागरिक एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संकल्प लिया।
यह आयोजन न केवल वृक्षारोपण का एक प्रयास था, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी रहा।