Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 10 Jul, 2025 11:44 AM

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी गुरुवार को प्रातःकाल में गुरु पूर्णिमा के मौके पर अमरापुर पावन स्थल पहुंचकर गुरु सांई श्री भगत प्रसाद का शॉल ओढाकर, माला पहनाकर और श्री फल भेंट कर आशीर्वाद लिया।
जयपुर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी गुरुवार को प्रातःकाल में गुरु पूर्णिमा के मौके पर अमरापुर पावन स्थल पहुंचकर गुरु सांई श्री भगत प्रसाद का शॉल ओढाकर, माला पहनाकर और श्री फल भेंट कर आशीर्वाद लिया। वासुदेव देवनानी ने इस मौके पर प्रेम प्रकाश सम्प्रदायाचार्य श्री 1008 सद्गुरू स्वागी टेंऊराम के पावन स्थल श्रीअमरापुर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। देवनानी ने सांई श्री मोनूराम का भी आशीर्वाद लिया। वासुदेव देवनानी ने वहां उपस्थित भक्तजन को गुरु पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरूजन और संतजन का आशीर्वाद और उनके आशीर्वचन से आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके पर देवनानी के साथ अमित गोयल भी मौजूद थे।