जोधपुर की फुटबॉल एकेडमी बदहाल ..! - खेलमंत्री ने लिया संज्ञान

Edited By Shruti Jha, Updated: 12 Jul, 2025 09:54 AM

sports minister s cognizance on jodhpur s football academy

जयपुर | संवाददाता – संजीव गर्ग राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल की प्रतिष्ठित फुटबॉल एकेडमी, जो पिछले 15 वर्षों से जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में संचालित हो रही है, इन दिनों बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। इस एकेडमी ने राज्य की फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक...

15 साल, 100 खिताब और 350+ नेशनल खिलाड़ी तैयार करने वाली जोधपुर फुटबॉल एकेडमी बदहाल; खेलमंत्री ने लिया संज्ञान

जयपुर | संवाददाता – संजीव गर्ग
राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल की प्रतिष्ठित फुटबॉल एकेडमी, जो पिछले 15 वर्षों से जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में संचालित हो रही है, इन दिनों बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। इस एकेडमी ने राज्य की फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है — 100 से अधिक खिताब और 350 से ज्यादा राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार कर चुकी है। लेकिन आज यह मैदान जलभराव जैसी गंभीर समस्या से बुरी तरह प्रभावित है।

गुरुवार को प्रदेश के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उम्मेद स्टेडियम का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने कोच भरत गुर्जर और युवा फुटबॉलर्स से बातचीत की। मैदान की जर्जर स्थिति और जलभराव की समस्या सामने आने पर खेलमंत्री ने तत्काल स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

नीचे है ग्राउंड, ऊपर उम्मीदें

उम्मेद स्टेडियम का फुटबॉल ग्राउंड आसपास की ज़मीन से करीब 10 फीट नीचा है, जिससे अंडरग्राउंड वॉटर लीकेज के चलते मैदान का एक तिहाई हिस्सा अक्सर पानी में डूब जाता है। कोच भरत गुर्जर के अनुसार, इसे समतल करने और जलनिकासी की समस्या को स्थायी रूप से हल करने में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

स्टेडियम का होगा रिनोवेशन, खुलेगा स्पोर्ट्स कॉलेज

राजस्थान सरकार प्रदेश में खेल अधोसंरचना के विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी दिशा में उम्मेद स्टेडियम का समग्र जीर्णोद्धार (renovation) प्रस्तावित है। साथ ही, बजट घोषणा के तहत जोधपुर में एक स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना भी की जाएगी।

2022 में बना संस्थान, 2024 में कॉलेज में बदलेगा

2021-22 के बजट में जोधपुर के गौशाला स्टेडियम में एक स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की घोषणा की गई थी, जिसका उद्घाटन 3 नवंबर 2022 को हुआ। लेकिन यह संस्थान अब तक क्रियाशील नहीं हो सका। अब 2024 के बजट के अनुसार, इसे एनआईएस पटियाला की तर्ज पर अपग्रेड कर स्पोर्ट्स कॉलेज में परिवर्तित किया जाएगा। इस बदलाव के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित किया जा रहा है।

राज्य सरकार ने आगामी वर्षों में सभी संभागों में स्पोर्ट्स कॉलेज और एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा की है, जिससे प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को उचित मंच मिल सके।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!