Edited By Afjal Khan, Updated: 12 Nov, 2025 03:42 PM

ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सीकर ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए संदीप द्विवेदी कनिष्ठ अभियंता कार्यालय कनिष्ठ अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बस्सी तहसील श्रीमाधोपुर जिला, सीकर को परिवादी के प्रधान मंत्री सुर्य घर योजना के तहत सोलर...
जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सीकर ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए संदीप द्विवेदी कनिष्ठ अभियंता कार्यालय कनिष्ठ अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बस्सी तहसील श्रीमाधोपुर जिला, सीकर को परिवादी के प्रधान मंत्री सुर्य घर योजना के तहत सोलर मीटर जारी करने की एवज में परिवादी से 2500 रूपये बतौर रिश्वत की मांग करने तथा मांग के अनुसरण में परिवादी से 2500 रूपये बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस-प्रथम राजेश सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की सीकर ईकाई के विजय कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी संदीप द्विवेदी कनिष्ठ अभियंता कार्यालय कनिष्ठ अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बस्सी तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर को परिवादी से 2500 रूपये बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी कनिष्ठ अभियंता से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।