Edited By Raunak Pareek, Updated: 24 Aug, 2025 05:25 PM

"Rajasthan IPS Transfer List 24 अगस्त: राज्य सरकार ने 10 IPS अधिकारियों का तबादला किया। 6 ट्रेनी IPS को डिप्टी SP और 4 अफसरों को एडिशनल SP बनाया गया।"
राजस्थान सरकार ने रविवार को 10 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए। कार्मिक विभाग की तरफ से जारी इस सूची में 6 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को पहली जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, 4 ट्रेनी डिप्टी एसपी अफसरों को प्रमोशन देकर एडिशनल एसपी बनाया गया है।
पहले भी हुए थे बड़े पैमाने पर तबादले
जुलाई महीने में राजस्थान सरकार ने बड़ी प्रशासनिक कवायद करते हुए 91 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। उस दौरान कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) भी बदले गए थे। अब एक बार फिर से पुलिस महकमे में फेरबदल कर ट्रेनी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
6 ट्रेनी IPS अफसरों को मिली पहली पोस्टिंग
नई लिस्ट के मुताबिक, 6 ट्रेनी IPS अधिकारियों को डिप्टी एसपी बनाकर अलग-अलग जिलों में जिम्मेदारी दी गई है। इससे इन अधिकारियों को मैदानी अनुभव मिलेगा और पुलिस प्रशासन को नई ऊर्जा भी।
4 अफसर एडिशनल SP बनाए गए
कार्मिक विभाग की लिस्ट में यह भी शामिल है कि 4 ट्रेनी डिप्टी एसपी को एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोट किया गया है। यह उन अफसरों के लिए बड़ी जिम्मेदारी है जिन्हें हाल ही में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मैदानी काम में उतारा गया था।
देखें पूरी ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट
