जोधपुर में SIR के तहत कई सीटों पर जीत के अंतर से 5 गुना ज्यादा कटे वोटर

Edited By Anil Jangid, Updated: 28 Dec, 2025 04:52 PM

jodhpur voter list discrepancies show five times more names cut than election vi

जोधपुर। राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा SIR यानि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसके तहत जोधपुर जिले में मतदाता सूची से कटे नामों के आंकड़े सामने आए तो राजनीतिक भूचाल आ गया।

जोधपुर। राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा SIR यानि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसके तहत जोधपुर जिले में मतदाता सूची से कटे नामों के आंकड़े सामने आए तो राजनीतिक भूचाल आ गया। क्योंकि यहां पर कई विधानसभा सीटों पर वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों की संख्या, पिछले 2 विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों की हार-जीत के अंतर से कहीं अधिक है।

 

इसको लेकर तुलना की जाए तो जीत-हार के अंतर से पांच गुना तक नाम काटे गए हैं। इसका सबसे अधिक असर पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरदारपुरा विधानसभा सीट पर दिखा है। इसके बाद सूरसागर और फिर जोधपुर शहर विधानसभा सीट का स्थान आता है।

 

जोधपुर में कुल 2 लाख 57 हजार 831 मतदाताओं के फॉर्म जमा नहीं हो पाए। जिनमें 44 हजार 66 मतदाता मृत पाए गए, जबकि 1 लाख 44 हजार 548 मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित बताए गए हैं। साथ ही 38 हजार 103 मतदाता पुनरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले।

 

यहां पर एक से अधिक स्थानों पर रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या 30 हजार 64 रही, जबकि 1 हजार 50 मतदाता अन्य श्रेणी में आए। जिनमें से अकेले जोधपुर की तीन विधानसभा सीटों- सरदारपुरा, सूरसागर और जोधपुर शहर से ही 1 लाख 51 हजार 897 नाम कट गए।

— जोधपुर के ओसियां में बीजेपी को 1 लाख 3 हजार 746 और कांग्रेस को 1 लाख 939 वोट मिले थे। यहां पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 2 हजार 807 रहा, जबकि एसआईआर में 13 हजार 271 नाम कटे।
— सरदारपुरा में बीजेपी को 70 हजार 463 और कांग्रेस को 96 हजार 859 वोट मिले थे। जीत का अंतर 26 हजार 396 रहा, लेकिन यहां 56 हजार 809 नाम सूची से हट गए।
— जोधपुर सिटी में 13 हजार 525 के जीत अंतर के मुकाबले 42 हजार 653 नाम कटे।
— सूरसागर में जीत-हार का अंतर 38 हजार 759 रहा, जबकि 52 हजार 438 नाम काटे गए हैं।
— लूणी में जीत-हार का अंतर 24 हजार 678 रहा जिसके सामने 42 हजार 134 नाम कटे।
— बिलाड़ा में 10 हजार 424 के अंतर की तुलना में 17 हजार 902 नाम कटे।

 

हालंकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक दल सतर्क हो चुके हैं। कांग्रेस शहर अध्यक्ष ओमकार वर्मा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता मतदाता सूची की गहनता से जांच कर रहे हैं, ताकि किसी भी पात्र वोटर का नाम छूट न जाए। वहीं, भाजपा शहर अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि पार्टी की ओर से ड्राफ्ट सूची का बूथ स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!