Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 14 Jul, 2025 09:46 AM

सूर्यनगरी जोधपुर में रविवार की शाम कुछ यूं बरसी मानो बादलों ने सारे ग़म एकसाथ उंडेल दिए हों। तेज़ हवाओं और बादलों की गरज के बीच जब मूसलाधार बारिश ने रफ्तार पकड़ी, तो पूरा शहर जैसे एक जलनगरी में तब्दील हो गया। देखते ही देखते सड़कें दरिया बन गईं,...
सूर्यनगरी जोधपुर में रविवार की शाम कुछ यूं बरसी मानो बादलों ने सारे ग़म एकसाथ उंडेल दिए हों। तेज़ हवाओं और बादलों की गरज के बीच जब मूसलाधार बारिश ने रफ्तार पकड़ी, तो पूरा शहर जैसे एक जलनगरी में तब्दील हो गया। देखते ही देखते सड़कें दरिया बन गईं, गाड़ियां तैरने लगीं और लोगों की धड़कनें तेज़ हो गईं।
बारिश के साथ आई तबाही
करीब डेढ़ इंच की बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया। शाम होते-होते अचानक शुरू हुई इस तूफानी बारिश ने मात्र कुछ मिनटों में शहर की सड़कों को नालों में बदल दिया। जलभराव ने वाहन चालकों की परीक्षा ले ली — कई गाड़ियां पानी में बंद हो गईं, तो कई लोग बारिश में रास्ता भटकते दिखे।
पेड़ गिरे, दीवारें ढही – लोग सहमे
बारिश महज पानी नहीं लायी, खौफ भी साथ लाई। पाउडर क्षेत्र में एक जगह सुरक्षा दीवार धराशायी हो गई और उसके साथ एक दोपहिया वाहन भी ज़मीन में समा गया। हैरानी की बात ये रही कि उसी दीवार के पास खड़ा एक शख्स बाल-बाल बच गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
त्रिपोलिया बाजार में दिखा बिजली का कहर
त्रिपोलिया बाजार में बारिश के दौरान एलटी केबल में फॉल्ट हुआ, जिससे चिंगारियां उठीं और वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए। बिजली की चमक और आवाज़ ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
दिन में छाया अंधेरा, मौसम ने बदला मिजाज
तेज़ हवाएं, काले बादल और गर्जन के बीच शहर में ऐसा अंधेरा छाया कि दिन में भी रात जैसा अहसास हुआ। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 2 से 3 दिन राजस्थान के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।