Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 23 Jul, 2025 05:11 PM

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जोधपुर प्रवास पर रहे इस प्रवास के दौरान जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जोधपुर में 15 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री...
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जोधपुर प्रवास पर रहे इस प्रवास के दौरान जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जोधपुर में 15 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर क्षेत्र को कवर करते हुए उस क्षेत्र में कार्यक्रम रखते हैं इस बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम जोधपुर में होने जा रहा है जिससे कि सभी लोगों तक सरकार और उनके प्रतिनिधि पहुंच सके । वहीं आज एमबीएम विश्वविद्यालय में उपाधियां देने और कार्यक्रम के बतौर अतिथि शिरकत करने पर उन्होंने कहा कि आज MBM विश्वविद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधियां प्रदान की गई निश्चित रूप से वह आने वाले भविष्य के लिए और हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जो विजन है उसे पर ये छात्र खरा उतरेंगे ।
वहीं छात्रसंघ चुनाव के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा नेता-कांग्रेस की सरकार आई और अशोक गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव को पूर्णतया बंद किया । अभी प्रवेश प्रक्रिया चालू है हम व्यवस्थित तरीके से विश्वविद्यालय में एजुकेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं और इसी को लेकर कार्य किया जा रहा है । साथी नई शिक्षा नीति को ज्यादा से ज्यादा लागू करने का कार्य कर रहे हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले इसी पर सरकार कार्य कर रही है । फिलहाल चुनाव करने का सवाल डालते हुए कहा कि हमारी सरकार सिर्फ और सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छी शिक्षा देने का कार्य है कर रही है ।
वहीं इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भी मीडिया से बात की और बात करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के त्यागपत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस विषय पर ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि उपराष्ट्रपति ने अपने स्वास्थ्य को लेकर इस त्यागपत्र को दिया है इस पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं बनती साथ ही उन्होंने एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गोविंद सिंह डोटासरा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही कहते रहते हैं कि उपराष्ट्रपति का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और भाजपा दबाव बना रही है यह वहीं पलटूराम है और मैं इनको इतना ही कहूंगा कि हर बात से पलट जाते हैं नकारात्मक राजनीति के सिवा उनके पास कुछ नहीं है कांग्रेस के नेता और कांग्रेस के पास नकारात्मक राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक महामहिम का प्रश्न है वह मेरे से संबंधित नहीं है और इससे ज्यादा मेरी टिका टिप्पणी करना ठीक नहीं है साथी उन्होंने कहा कि हमारा सरकार का लक्ष्य है कि शिक्षा को कैसे बेहतर बनाया जा सके उच्च शिक्षा में कैसे छात्रों को बढ़ावा मिल सके आज भी आपने देखा होगा कि हमारे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा एमबीएम विश्वविद्यालय में उपाधी प्रदान करने के लिए आए और और उन्होंने यही मैसेज दिया कि हम राजस्थान में उच्च शिक्षा को कैसे मजबूत कर सके जिससे कि राजस्थान का नाम देश दुनिया में हो ।
साथ ही उन्होंने छात्र संघ चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस के राज में जिन छात्र संघ चुनाव को बंद किया गया उन्हें के छात्र संगठन NSUI के द्वारा छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग कर रहे हैं मैं उनसे प्रश्न करना चाहता हूं कि जब कांग्रेस का 5 साल का राज रहा तब अपने छात्र संघ चुनाव को बंद किया कभी भी शुरू नहीं किया और अब आप छात्र संघ बहाल चुनाव बहाली की मांग कर रहे हैं जो कि गलत है हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार का मानना है कि छात्र संघ चुनाव से जरूरी छात्रों की शिक्षा और उनका इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना है ।
वहीं कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मुख्यमंत्री ने एक विदाई की एंटी करप्शन की फाइल बंद करने के उसे में वहां की सीट को खाली करवाया इस सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जैसा समाचार मिला है उसे समय विधायक मानसिंह देवड़ा विधायक थे उनका इस्तीफा दिलाया गया और ऐसा बताया गया कि और किताब में भी ऐसा लिखा हुआ है कि उनके ऊपर जो करप्शन थे उन करप्शन की को वापस लेने के का जिक्र है जिससे कि उसमें जैसा लिखा गया की उसे सेट को खाली करा कर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव लड़ा और उसके बाद वह मुख्यमंत्री भी बने और इसीलिए इस खेल को खेला गया था अब इस बात का तो खानदान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही कर सकते हैं क्योंकि जिस व्यक्ति ने सीट खाली कि वह तो अब इस दुनिया में नहीं रहे किताब में जो कुछ लिखा है वह तथ्य के साथ लिखा हुआ है अब इसका खंडन सिर्फ और सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही कर सकते हैं