Edited By Raunak Pareek, Updated: 12 Jul, 2025 04:09 PM

राजस्थान में स्मार्ट मीटर योजना को तेज़ रफ्तार मिली है। जयपुर के वीआईपी इलाकों सहित मुख्यमंत्री, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। अब तक 3.26 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल हो चुके हैं।
राजस्थान में बिजली वितरण व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में स्मार्ट मीटर योजना को गति मिल रही है। जयपुर डिस्कॉम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब राजधानी जयपुर के वीआईपी इलाकों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री आवास से शुरुआत
स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सिविल लाइंस स्थित राजकीय आवास से की गई। यहां 180 किलोवाट और 40 किलोवाट के दो कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।
मंत्रियों और अधिकारियों के आवासों पर भी इंस्टॉलेशन
गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर के आवासों पर भी स्मार्ट मीटर लगाए गए। शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा और राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ सिहाग के गांधीनगर स्थित आवासों पर इंस्टॉलेशन हुआ।
क्या है स्मार्ट मीटर और कैसे करेगा काम
भारत सरकार की RDS-S योजना के तहत लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को रियल टाइम बिजली खपत की जानकारी देने में सक्षम हैं। इससे उपभोक्ता अपनी खपत के आधार पर खर्च को नियंत्रित कर सकेंगे। बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और मीटर रीडिंग की गड़बड़ियों की संभावना शून्य हो जाएगी।
3.26 लाख उपभोक्ताओं तक पहुंची योजना
अब तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में 3 लाख 26 हजार 598 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं। यह राज्य की विद्युत वितरण व्यवस्था को डिजिटल और स्मार्ट बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।