Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Jul, 2025 07:04 PM

जयपुर नगर वृत्त-उत्तर के अन्तर्गत सिटी डिवीजन-7 क्षेत्र के रोहिणी विहार बढ़ारणा में 33/11 केवी सब-स्टेशन का कार्य पूर्ण कर इससे विद्युत आपर्ति प्रारम्भ कर दी गई है। इस उपकेन्द्र के निर्माण पर 4.43 करोड़ रूपए की लागत आयी है।
जयपुर, 16 जुलाई 2025। जयपुर नगर वृत्त-उत्तर के अन्तर्गत सिटी डिवीजन-7 क्षेत्र के रोहिणी विहार बढ़ारणा में 33/11 केवी सब-स्टेशन का कार्य पूर्ण कर इससे विद्युत आपर्ति प्रारम्भ कर दी गई है। इस उपकेन्द्र के निर्माण पर 4.43 करोड़ रूपए की लागत आयी है।
इस सब स्टेशन को 33 केवी विद्युत सप्लाई 220 केवी जीएसएस वीकेआई और 33/11 सब-स्टेशन हरमाड़ा से की जाएगी। सब-स्टेशन से 11 केवी के सात फीडर निकाले गए हैं जिनसे देव विहार, रोहिणी विहार, बढारणा, केरियों की ढााणी, चन्दिजा की ढाणी, भगवती नर्सरी, हरमाडा घाटी एवं मनसा माता रोड़ क्षेत्र की विद्युत सप्लाई में सुधार होगाा और लगभग 8 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिलेगी।