Edited By Sourabh Dubey, Updated: 19 Jul, 2025 07:15 PM

उपमुख्यमंत्री और विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी ने शुक्रवार को जयपुर के अंबाबाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया और क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उनके साथ जेडीए सचिव निशांत जैन और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जयपुर। उपमुख्यमंत्री और विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी ने शुक्रवार को जयपुर के अंबाबाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया और क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उनके साथ जेडीए सचिव निशांत जैन और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
दौरे के दौरान दिया कुमारी ने नाले में जमी जलकुंभी और कचरे को गंभीरता से लेते हुए अविलंब सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वैकल्पिक मार्ग विकसित करने की योजना तत्काल बनाई जाए ताकि नागरिकों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से राहत मिल सके।
इसके साथ ही उन्होंने प्रस्तावित पार्क और जनसुविधाओं के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने का सुझाव भी दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिनकी निजी जमीन है, उनकी बाउंड्री वॉल तुरंत बनाई जाए ताकि सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण न हो सके।
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और आश्वस्त किया कि क्षेत्र में जल्द ही व्यापक सुधार देखने को मिलेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "जैसे ड्रेनेज सिस्टम बनाकर जलभराव की समस्या सुलझाई गई, वैसे ही शेष समस्याओं को भी प्राथमिकता से हल किया जाएगा।"
उनका यह दौरा न सिर्फ जनता के प्रति जवाबदेही को दर्शाता है बल्कि यह भी संकेत देता है कि सरकार स्थानीय विकास और नागरिक सुविधाओं को लेकर गंभीर है।