भजनलाल सरकार में रोडवेज का घाटा घटकर 300 करोड़: 810 नई बसें और बेहतर प्रबंधन से सफर हुआ सुगम

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 02 Nov, 2025 06:58 PM

roadways losses reduced to rs 300 crore during bhajan lal government

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में बेहतर प्रबंधन, सुपरविजन और संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में बेहतर प्रबंधन, सुपरविजन और संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। पूर्ववर्ती सरकार के समय रोडवेज का वार्षिक ऑपरेशन घाटा लगभग एक हज़ार करोड़ पहुंच गया था, जो वर्तमान सरकार की पारदर्शी नीति के कारण अब लगभग तीन सौ करोड़ रुपये प्रतिवर्ष ही रह गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार परिवहन निगम यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन सेवाएं सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उपलब्ध करवा रहा है। यात्रियों की अपेक्षाओं के अनुसार निरन्तर परिवहन सेवाओं का गुणवत्तापूर्ण उन्नयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

810 नई बसों की खरीद, 352 बसों के अनुबंध से रोडवेज नेटवर्क हुआ सशक्त
उल्लेखनीय है कि उन्नत मॉनिटरिंग व्यवस्था और बेहतर ईंधन प्रबंधन के माध्यम से डीज़ल की खपत में कमी लाई लाने से परिचालन व्यय में बड़ी बचत हुई है। साथ ही, 810 नई बसों की खरीद और 352 बसों को अनुबंधित कर रोडवेज के बेड़े और रूट नेटवर्क को मजबूत किया है। इससे रोडवेज सेवाएं यात्रियों के लिए अधिक लाभप्रद बनी हैं। 

रोडवेज की वित्तीय स्थिति में भी निरन्तर सुधार के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में 800 नई बसें बेड़े में शामिल कर यात्रियों को और अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इन नई बसों के जुड़ने से परिचालन घाटा समाप्त कर निगम को लाभ की स्थिति में लाने का भी लक्ष्य रखा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!