रंग राजस्थान महोत्सव 2025 : जयपुर में रंगमंच की 10 दिवसीय भव्य प्रस्तुति

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 17 Feb, 2025 06:48 PM

rajasthan festival of colours 2025

जयपुर एक बार फिर रंगमंच के जीवंत रंगों से सराबोर होने के लिए तैयार है। 'रंग राजस्थान महोत्सव' का 10वां संस्करण 16 फरवरी से 25 फरवरी तक जवाहर कला केंद्र (जेकेके) और राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (आरआईसी) में आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव थिएटर...

जयपुर | जयपुर एक बार फिर रंगमंच के जीवंत रंगों से सराबोर होने के लिए तैयार है। 'रंग राजस्थान महोत्सव' का 10वां संस्करण 16 फरवरी से 25 फरवरी तक जवाहर कला केंद्र (जेकेके) और राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (आरआईसी) में आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव थिएटर प्रेमियों के लिए एक अनूठा सांस्कृतिक अनुभव लेकर आ रहा है।

महोत्सव की प्रमुख विशेषताएं
इस वर्ष महोत्सव के तहत 30 से अधिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें नाटक, रंग चौपाल, स्कूल संग रंग, वॉक-थिएटर और विशेष कार्यशालाएं शामिल हैं। इस आयोजन में लगभग 300 भारतीय और विदेशी कलाकार भाग लेंगे, जिनमें थिएटर, टीवी, सिनेमा और ओटीटी से जुड़े प्रसिद्ध कलाकार एवं निर्देशक शामिल होंगे।

प्रतिष्ठित प्रस्तुतियां और कलाकार
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के पूर्व अध्यक्ष रतन थियाम, नेटफ्लिक्स सीरीज के निर्देशक आकर्ष खुराना, और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के चर्चित कलाकार शैलेश लोढ़ा इस आयोजन का हिस्सा होंगे। महोत्सव का उद्घाटन रतन थियाम द्वारा निर्देशित नाटक 'कानुप्रिया' के मंचन से होगा।

प्रमुख नाटक एवं प्रस्तुतियां
'बड़ा भांड' – अजय कुमार (बॉलीवुड कलाकार)
'तीन कहानियां' – आकर्ष खुराना (नेटफ्लिक्स निर्देशक)
'माई डैड्स गर्लफ्रेंड' – शैलेश लोढ़ा
'भीड़ भरा एकांत' – गोपाल आचार्य (भीलवाड़ा)
'गवाड़ी' – आशीष चारण (जोधपुर)
'दुलारी बाई' – सुदेश व्यास (बीकानेर)
'बांदरवाल और शीर्षकीन' – राजेंद्र पंचल (कोटा)
'बाम रसिया' – राजस्थानी लोक अभिनय
'मीना बाती' – पारंपरिक लोक नाट्य प्रस्तुति
'टू किल और नॉट टू किल' – उज्बेकिस्तान से विशेष नाटक

नई पहल: अंतरराष्ट्रीय थिएटर का समावेश
इस वर्ष महोत्सव में तीन नई पहल की गई हैं: 
अंतरराष्ट्रीय प्ले बर्ड – विदेशी नाटकों का मंचन
वॉक थिएटर – हवामहल से अल्बर्ट हॉल तक विशेष रंगमंच यात्रा
थिएटर थ्रेड – आधुनिक थिएटर के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा
कार्यशालाएं, मास्टर क्लास और संवाद सत्र

थिएटर प्रेमियों को नामचीन निर्देशकों और अभिनेताओं से सीखने का अवसर मिलेगा। असम के जिलमिल हजारिका, अभिषेक मुद्गल, शिप्रा शर्मा, और अतुल सत्या कौशिक जैसी हस्तियों की मास्टर क्लासेस आयोजित होंगी।

PunjabKesari

विशेष प्रदर्शनी 'श्रृंग नवरस'

जेकेके के अलंकार गैलरी में 'श्रृंग नवरस' प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसे राजेश सोनी और दिनेश प्रधान द्वारा क्यूरेट किया गया है। यह प्रदर्शनी जयपुर रंगमंच की ऐतिहासिक यात्रा को नाट्य चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करेगी।

महोत्सव के आयोजक एवं टीम
संस्थापक निर्देशक – अभिषेक मुद्गल
उत्सव निर्देशक – श्वेता चोंगलाई
सहायक निर्देशक – सरगम भटनागर
डिजाइन निर्देशक – डॉ. गिरीश कुमार यादव
मंच प्रबंधन टीम – विवेक जाखड़, अमित चौधरी, सावन जांगिड़, राहुल कुमावत
सोशल मीडिया टीम – डॉ. सुवालाल जांगुए, दिव्यांश शिवनानी, अंकित खंडेलवाल
उत्सव निर्माता – गरिमा सिंह राजावत

महोत्सव की ऐतिहासिक यात्रा
2012 में जयपुर से शुरू हुआ यह महोत्सव अब अपने 10वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस वर्ष इसे पहले से अधिक भव्य और विस्तारित किया गया है, ताकि थिएटर प्रेमियों को एक समृद्ध अनुभव मिल सके।

सरकार और संगठनों का सहयोग

'रंग राजस्थान महोत्सव' 'रंग मस्ताने' द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसे राजस्थान सरकार के पर्यटन एवं कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रायोजित किया गया है।

जयपुरवासियों और पर्यटकों के लिए सुनहरा अवसर
नाट्य प्रेमी, कलाकार, निर्देशक, विद्यार्थी और पर्यटक इस 10-दिवसीय आयोजन में भाग लेकर थिएटर की समृद्ध परंपरा से रूबरू हो सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!