जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Edited By Ishika Jain, Updated: 18 Feb, 2025 12:00 PM

rain in jaipur meteorological department issued warning

जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में मंगलवार सुबह से हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश की संभावना जताई जा रही है। सोमवार रात को जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में, जो पाकिस्तान सीमा से सटे हैं, मौसम में...

जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में मंगलवार सुबह से हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश की संभावना जताई जा रही है। सोमवार रात को जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में, जो पाकिस्तान सीमा से सटे हैं, मौसम में बदलाव आया और हल्की बारिश हुई। मंगलवार को 9 जिलों में बरसात के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव अगले दो दिनों तक यानी 20 फरवरी तक बना रह सकता है। 19 फरवरी को इस प्रणाली का सबसे अधिक असर देखने को मिल सकता है, जिसके चलते बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में ओले गिरने की संभावना है। साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चल सकती है।

सीकर के श्रीमाधोपुर और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हल्की बारिश शुरू हुई। सुबह 8:30 बजे तक यह बूंदाबांदी रुक-रुक कर जारी रही, जिससे तापमान में गिरावट देखी गई। बच्चों को बारिश के कारण कुछ असुविधा का सामना करना पड़ा।

सीकर के फतेहपुर में भी मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो पिछले कुछ समय में काफी कम था।

कोटपूतली-बहरोड़ के नीमराना क्षेत्र में भी बारिश का अंदेशा बना हुआ है। वहां सुबह का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा, और आसमान में बादल बने हुए हैं।

टोंक जिले के दूनी तहसील के घाड़ पंचायत क्षेत्र में भी हल्की बारिश हुई। यह बारिश सुबह 7:45 बजे शुरू होकर करीब 20 मिनट तक चली। फिलहाल, वहां भी बादल बने हुए हैं।

सोमवार रात बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में भी मौसम ने करवट ली, जहां हल्की हवाएं चलीं और कुछ जगहों पर बारिश भी हुई। इसके कारण तापमान में गिरावट आई और रात को सर्दी महसूस होने लगी।

करौली जिले के टोडाभीम में मंगलवार सुबह अचानक मौसम में बदलाव देखा गया और तापमान में गिरावट आई। सुबह 9 बजे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा।

बाड़मेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जालोर, जोधपुर, जैसलमेर और अन्य इलाकों में भी तापमान में कुछ गिरावट देखी गई।

हिंडौन (करौली) में मंगलवार सुबह 8 बजे से हल्की बारिश शुरू हुई और 10:30 बजे तक यह जारी रही। सरसों की कटाई के दौरान किसानों के लिए यह बारिश चिंता का कारण बनी, क्योंकि कटी हुई फसल खेतों में पड़ी है, जिससे फसल को नुकसान का खतरा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, लेकिन मंगलवार को इसमें 2-3 डिग्री की गिरावट आई।
 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!