Edited By Chandra Prakash, Updated: 08 Feb, 2025 01:45 PM
![pankaj ojha appointed spokesperson of rasc](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_44_270555360thum-ll.jpg)
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (आरएएस एसोसिएशन) के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद् के अधिकारिक वक्तव्य एवं विज्ञप्ति जारी करने के लिए वरिष्ठ आरएएस पंकज ओझा को अधिकृत किया। राकेश कुमार मीना को भी सहयोग हेतु इसके...
जयपुर, 8 फरवरी 2025 । राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (आरएएस एसोसिएशन) के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद् के अधिकारिक वक्तव्य एवं विज्ञप्ति जारी करने के लिए वरिष्ठ आरएएस पंकज ओझा को अधिकृत किया। राकेश कुमार मीना को भी सहयोग हेतु इसके लिए अधिकृत किया गया है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की सभी खबरें, विज्ञप्ति एवं वक्तव्य की संपूर्ण जिम्मेदारियां इन दोनों अधिकारियों के मजबूत कंधों पर दी गई है। अब इनके द्वारा ही सब प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी।।