जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Edited By Liza Chandel, Updated: 15 Feb, 2025 07:41 PM

record increase in the number of passengers at jaipur international airport

राजस्थान की राजधानी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही तेजी से बढ़ रही है। जनवरी 2024 की तुलना में जनवरी 2025 में यात्रियों की संख्या में 13% की वृद्धि दर्ज की गई। इस बीच, 10 फरवरी 2025 को एयरपोर्ट पर यातायात अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच...

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

राजस्थान की राजधानी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही तेजी से बढ़ रही हैजनवरी 2024 की तुलना में जनवरी 2025 में यात्रियों की संख्या में 13% की वृद्धि दर्ज की गई। इस बीच, 10 फरवरी 2025 को एयरपोर्ट पर यातायात अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जब एक ही दिन में 21,565 यात्रियों ने यात्रा की

यात्री भार और एयर ट्रैफिक में वृद्धि

जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, फरवरी 2025 में 5.68 लाख से अधिक यात्रियों का भार दर्ज किया गया, जो जनवरी 2024 (5.03 लाख) की तुलना में 13% अधिक है। वहीं, एयर ट्रैफिक मूवमेंट (ATM) में भी 10% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

नए रूट्स और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का विस्तार

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरलाइंस नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर रही हैं

जयपुर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी

वर्तमान में जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 26 घरेलू शहरों और 6 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से सीधा जुड़ा हुआ है

एयरपोर्ट प्रशासन का बयान

एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षा और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, हवाई अड्डा यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा अनुभव उपलब्ध कराता रहेगा

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!