JNU Jaipur का 14वां दीक्षांत समारोह, सांसद मंजू शर्मा ने कहा JNU Jaipur उच्च शिक्षा का केंद्र

Edited By Raunak Pareek, Updated: 23 Feb, 2025 07:13 PM

mp manju sharma said jnu jaipur is a centre of higher education

इसके साथ ही वहां मौजूद सांसद मंजू शर्मा ने विश्वविद्यालय की शिक्षा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी न केवल उच्च शिक्षा का केंद्र है, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) ने अपने 14वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय के स्नातकों के लिए यह एक यादगार अवसर बन गया। इस खास मौके पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा मौजूद रही। हालांकी इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी आने वाले थे। जो किन्ही कारणवश कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। लेकिन उन्होंने पास हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी और छात्रों को आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।  

इसके साथ ही वहां मौजूद सांसद मंजू शर्मा ने विश्वविद्यालय की शिक्षा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी न केवल उच्च शिक्षा का केंद्र है, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में JNU के नए परिचालन परिसर के विस्तार को भारत की उच्च शिक्षा की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

डॉ. संदीप बख्शी ने छात्रों की उपलब्धियों पर जताया गर्व

विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. संदीप बख्शी ने दीक्षांत समारोह में छात्रों की सफलता पर हम काफी खुश है। "यह समारोह केवल डिग्री लेने का मौका ही नहीं, बल्कि स्टूडेंट के फ्यूचर की शुरुआत भी है। हमें विश्वास है कि सभी स्टूडेंट आने वाले समय में देश के लिए कुछ नया करेंगे। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिनमें प्रो-चांसलर प्रो. एच.एन. वर्मा, प्रो-चांसलर (मेडिकल) डॉ. सुधीर भंडारी, कुलपति प्रो. आर.एल. रैना, कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रीति बख्शी और संयुक्त निदेशक आकांशा बख्शी और ऐश्वर्या बख्शी शामिल रहे। थे। इस समारोह में मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रौद्योगिकी, कानून, सामाजिक विज्ञान, नर्सिंग, व्यवसाय प्रबंधन, कंप्यूटर साइंस, फार्मेसी और मीडिया अध्ययन सहित विभिन्न विषयों में छात्रों को डिग्री दी गई।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!