Edited By Anil Jangid, Updated: 02 Dec, 2025 12:14 PM

आंगन चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाज के हित में अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए जयपुर में एक सार्थक गतिविधि आयोजित की। ट्रस्ट के संस्थापक श्री अर्पित अग्रवाल के मार्गदर्शन में टीम के चार सदस्य सरकारी प्राथमिक विद्यालय, शिव कॉलोनी, झालाना डूंगरी पहुँचे और...
आंगन चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाज के हित में अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए जयपुर में एक सार्थक गतिविधि आयोजित की। ट्रस्ट के संस्थापक श्री अर्पित अग्रवाल के मार्गदर्शन में टीम के चार सदस्य सरकारी प्राथमिक विद्यालय, शिव कॉलोनी, झालाना डूंगरी पहुँचे और बच्चों के साथ समय बिताया।
बच्चों के उत्साह और लगन को देखते हुए आंगन टीम ने 40 स्टेशनरी किट्स और जलपान वितरित किए। यह छोटा-सा प्रयास बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने और उनकी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक संवेदनशील कदम था।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व तनिशा और मधुर ने किया, जो स्वयं भी विद्यालय के विद्यार्थी हैं। दोनों ने पूरी जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य संभाला, जो इस बात का उदाहरण है कि युवा पीढ़ी भी सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।
आंगन चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार जरूरतमंदों की सहायता और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्यरत है। स्कूल में किया गया यह छोटा किंतु सार्थक प्रयास इस विश्वास को और मजबूत करता है कि—
“छोटी-छोटी कोशिशें भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती हैं। आंगन हमारे दिल में है।”