अमायरा केस पर शिक्षा मंत्री की चुप्पी पर संयुक्त अभिभावक संघ फूटा; “शिक्षा मंत्री लापता” पोस्टर अभियान को मिला समर्थन

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 09 Dec, 2025 05:06 PM

the united parents  association lashed out at the education minister s silence

संयुक्त अभिभावक संघ ने एक निजी स्कूल में हुई मासूम बच्ची अमायरा की दर्दनाक मृत्यु तथा प्रदेशभर में फैली शिक्षा विभाग की अव्यवस्था पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य के शिक्षा विभाग और विशेषकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री की लापरवाह एवं उदासीन...

जयपुर । संयुक्त अभिभावक संघ ने एक निजी स्कूल में हुई मासूम बच्ची अमायरा की दर्दनाक मृत्यु तथा प्रदेशभर में फैली शिक्षा विभाग की अव्यवस्था पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य के शिक्षा विभाग और विशेषकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री की लापरवाह एवं उदासीन कार्यशैली पर कड़ा आक्रोश जताया है।

संघ ने कहा कि जिस प्रकार राज्यभर में अभिभावक और सामाजिक संगठन न्याय की मांग उठा रहे हैं, उसके बावजूद शिक्षा मंत्री का मौन रहना अत्यंत दुखद, असंवेदनशील और बच्चों की सुरक्षा के प्रति विभाग की गैर-गंभीरता को दर्शाता है। अभिभावकों में भय और चिंता का वातावरण है, परंतु विभागीय नेतृत्व द्वारा मामले से दूरी बनाए रखना आश्चर्यजनक है।

परिवर्तन संस्था के पोस्टर अभियान का समर्थन
संयुक्त अभिभावक संघ ने परिवर्तन संस्था द्वारा चलाए गए “Justice for Amaira” अभियान और शहरभर में लगाए गए “शिक्षा मंत्री लापता” पोस्टर अभियान का पूर्ण समर्थन किया है। संघ ने कहा कि समाज और अभिभावकों की यह सामूहिक आवाज ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में सक्षम होगी। परिवर्तन संस्था का यह प्रयास शिक्षा मंत्री की अनुपस्थिति, निष्क्रियता और असंवेदनशीलता को उजागर करता है, जिसे हर अभिभावक का समर्थन मिलना चाहिए।

शिक्षा मंत्री की कड़ी आलोचना, संघ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि- शिक्षा मंत्री ने आज तक नीरजा मोदी स्कूल में घटित घटना स्थल का दौरा नहीं किया। अमायरा के माता-पिता से किए गए वादे कि शिक्षा विभाग सीबीएसई की तर्ज पर नोटिस जारी करेगा- आज तक पूरे नहीं हुए। 

शिक्षा विभाग द्वारा की गई जांच न तो अभिभावकों को उपलब्ध कराई गई और न ही सार्वजनिक की गई। घटना को 39 दिन बीत चुके हैं, लेकिन राज्य के किसी भी निजी स्कूल में सुरक्षा मानकों और व्यवस्थाओं को लेकर कोई कठोर कार्रवाई घोषित नहीं की गई।  संघ ने कहा कि यह रवैया किसी जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति के लिए अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना है। यदि राज्य के शिक्षा मंत्री ही बच्चों की सुरक्षा पर चुप्पी साध लें, तो फिर अभिभावक अपनी उम्मीदें किससे रखें?

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा: “अमायरा सहित पिछले 39 दिनों में प्रदेश के 5 से अधिक मासूम बच्चों की जिंदगी खत्म हो जाने के बाद भी शिक्षा मंत्री का मौन रहना पूरे राजस्थान के अभिभावकों के साथ अन्याय है। यदि शिक्षा मंत्री आवाज उठाने वालों और पीड़ित परिवारों से भी दूरी बनाए रखें, तो यह स्पष्ट है कि निजी स्कूलों की लापरवाही पर रोक लगाने की सरकार के पास इच्छाशक्ति ही नहीं है। संयुक्त अभिभावक संघ परिवर्तन संस्था सहित प्रदेश के प्रत्येक अभिभावक और विद्यार्थी के साथ खड़ा है, और न्याय मिलने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!