पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी फ्लैग-ऑफ, कहा “जवानों को उचित सम्मान देना हमारा कर्तव्य”

Edited By Raunak Pareek, Updated: 07 Dec, 2025 08:41 PM

honor run marathon jaipur cm bhajanlal sharma flag off

जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन आयोजित की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फ्लैग-ऑफ कर जवानों के साहस और बलिदान को सलाम किया। कार्यक्रम में सेना, पूर्व सैनिकों और आमजन ने उत्साह से भाग...

पूर्व सैनिकों के सम्मान और राष्ट्र के प्रति उनके अदम्य समर्पण को नमन करते हुए जयपुर में रविवार को ‘ऑनर रन’ मैराथन का भव्य आयोजन हुआ। थलसेना की दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा आयोजित इस मैराथन को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अल्बर्ट हॉल से फ्लैग-ऑफ किया। यह कार्यक्रम आगामी सेना दिवस (15 जनवरी) के अवसर पर होने वाली श्रृंखलाबद्ध गतिविधियों का हिस्सा है। मुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि देश के वीर जवान कठिन परिस्थितियों में अपने परिवार से दूर रहकर राष्ट्र की सुरक्षा करते हैं, जिससे पूरा देश सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन जी पाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक केवल सेवानिवृत्त कर्मी नहीं, बल्कि अनुशासन, अनुभव और राष्ट्रीय निष्ठा के प्रतीक हैं। उनके योगदान को सम्मान देना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ऑनर रन’ सिर्फ एक मैराथन नहीं, बल्कि उन अमर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सैनिकों के साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति से सीख लेकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। 

तीन श्रेणियों में हुई दौड़, दिखा गजब का उत्साह 

‘ऑनर रन’ में 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की तीन श्रेणियों की रेस आयोजित की गई। सेना के जवानों से लेकर पूर्व सैनिकों और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। देशभक्ति के गीतों और भारत माता की जयकारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। 

सेना अधिकारियों की मौजूदगी 

इस अवसर पर दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ले. जनरल मनजिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल माधवेन्द्र सिंह, जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी, पूर्व सैनिक और नागरिक उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!