Edited By Shruti Jha, Updated: 23 Jul, 2025 04:38 PM

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बीचगावा गांव में बुधवार सुबह एक दुखद घटना घटित हो गई, जब कांवड़ यात्रा के दौरान 11000 केवी की विद्युत लाइन छू जाने से दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 से अधिक लोग झुलस गए। यह हादसा उस समय हुआ जब गांव में...
अलवर में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन छूने से 2 की मौत, 30 घायल; ग्रामीणों का प्रदर्शन
अलवर, 23 जुलाई 2025 – अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बीचगावा गांव में बुधवार सुबह एक दुखद घटना घटित हो गई, जब कांवड़ यात्रा के दौरान 11000 केवी की विद्युत लाइन छू जाने से दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 से अधिक लोग झुलस गए। यह हादसा उस समय हुआ जब गांव में कांवड़ चढ़ाने से पहले शोभा यात्रा निकाली जा रही थी और कांवड़ की झांकी विद्युत लाइन के संपर्क में आ गई। मौके पर मौजूद 700 से 800 लोगों में करंट फैल गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
घटना और घायलों की स्थिति
दुर्घटना में जान गंवाने वालों में सुरेश प्रजापत और गोपाल प्रजापत शामिल हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 5 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र रेफर किया जा सकता है।
ग्रामीणों का विरोध और प्रशासनिक हस्तक्षेप
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही एसडीएम, डिप्टी एसपी सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों के लिए 50-50 लाख रुपये मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग रखी। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मांगों का प्रस्ताव बनाकर सरकार और मुख्यालय को भेजा जाएगा।
प्रशासन द्वारा की गई घोषणाएं
प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल राहत के तौर पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
-
इस मामले में संबंधित लाइनमैन को तुरंत प्रभाव से निलंबित (लाइन हाजिर) किया जाएगा।
-
जेईएन (Junior Engineer) के खिलाफ परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
-
मृतकों के परिजनों को विद्युत निगम की ओर से 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
-
अतिरिक्त 5 लाख रुपये सरकारी योजनाओं के तहत दिए जाएंगे।
-
इसके अलावा, पालनहार योजना सहित अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी मृतक के परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि अलग-अलग योजनाओं के तहत कुल 10 से 15 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा और अन्य सरकारी सहायता भी सुनिश्चित की जाएगी। इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी, ताकि राज्य सरकार से भी हर संभव मदद मिल सके। ग्रामीणों ने अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि उन्होंने विद्युत तारों को ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत की थी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।