Edited By Kailash Singh, Updated: 13 Jul, 2025 07:06 PM

श्रावण माह में जयपुर शहर से निकलने वाली कावड़ यात्राओं में कांवड़ियों की सुरक्षा के संबंध में हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने पुलिस थाना रामगंज, गलता गेट एवं माणक चौक के थानाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक बालमुकुन्दाचार्य...
कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए हवामहल विधायक ने ली बैठक
जयपुर, 13 जुलाई । श्रावण माह में जयपुर शहर से निकलने वाली कावड़ यात्राओं में कांवड़ियों की सुरक्षा के संबंध में हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने पुलिस थाना रामगंज, गलता गेट एवं माणक चौक के थानाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने कावड़ मार्ग में यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग एवं यात्रा के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश दिए।
साथ ही नगर निगम हेरिटेज जयपुर आयुक्त निधि पटेल से टेलीफोन पर वार्ता कर कावड़ मार्ग की सफाई, सड़क मरम्मत, मांस की दुकानों को बंद रखने एवं रोड लाइट्स दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।
साथ ही रामगंज क्षेत्र में हुए गत रात्रि को पथराव से पीड़ित परिवार से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये ताकि पुलिस का भय बना रहें। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी उपस्थित रहे।