जयपुर के पास दादिया गांव में सहकार एवं रोजगार उत्सव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र और युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं।

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 17 Jul, 2025 07:52 PM

amit shah announces employment schemes in jaipur

गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, लेकिन अमित शाह सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सभा को संबोधित किया।

जयपुर। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, लेकिन अमित शाह सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सभा को संबोधित किया।

अपने भाषण में उन्होंने बताया कि देशभर में दो लाख नई प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) की स्थापना की जा रही है, जिनमें से 40 हजार पैक्स पहले ही बन चुकी हैं और इन सभी का कंप्यूटरीकरण भी पूर्ण हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों पर केंद्र सरकार द्वारा अनुसंधान जारी है, जिससे स्वास्थ्य और आर्थिक विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

राजस्थान में पेपर लीक प्रकरणों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा गठित एसआईटी की सराहना करते हुए अमित शाह ने इसे "साहसिक और निर्णायक कदम" बताया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने राज्य पुलिस को 100 नए वाहन सौंपे और सहकार उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से 500 मीट्रिक टन के 24 अनाज गोदामों और 64 मिलेट्स आउटलेट्स (श्री अन्न केंद्रों) का उद्घाटन किया।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 गोपालकों को करीब 12 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए, जबकि विभिन्न विभागों में चयनित सरकारी नौकरी प्राप्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अब तक 5000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, और 28 हजार पदों पर भर्ती विज्ञापन जल्द जारी किया जाएगा। उन्होंने मंच से यह भी संकल्प दोहराया कि राज्य सरकार का लक्ष्य चार लाख युवाओं को रोजगार देना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!