Edited By Chandra Prakash, Updated: 12 Jul, 2025 07:57 PM

अलवर जिले के खेरली थाना क्षेत्र में बहुचर्चित बीरू हत्याकांड में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारियां अलवर के पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से चेतन राजपूत पुत्र...
जयपुर 12 जुलाई 2025। अलवर जिले के खेरली थाना क्षेत्र में बहुचर्चित बीरू हत्याकांड में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारियां अलवर के पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से चेतन राजपूत पुत्र कैलाश सिंह (21) निवासी समूची थाना खेरली पर 25,000 रुपये और नवीन जाटव पुत्र चेतराम (27) निवासी रेटा थाना कठूमर जिला अलवर पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था।
एसपी नैन ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका और वृताधिकारी कठूमर कैलाश चंद के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी खेरली धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम ने तकनीकी सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन दोनों फरार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अलवर के खेरली इलाके में यह मामला काफी चर्चित रहा था, जिसमें बीरू जाटव नाम के व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी अनीता राज और उसके प्रेमी काशी प्रजापत ने मिलकर की थी। उन्होंने 2 लाख रुपये की सुपारी देकर चार अन्य लोगों से बीरू की हत्या करवाई थी। इस मामले में बीरू का 9 साल का बेटा चश्मदीद गवाह है, जिसने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी थी। पुलिस ने पहले ही आरोपी मृतक की पत्नी अनीता राज, प्रेमी काशी प्रजापत और एक अन्य आरोपी बृजेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी।
गिरफ्तार आरोपी चेतन के विरुद्ध राजकार्य में बाधा, एससी/एसटी एक्ट, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट और नवीन के विरुद्ध लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकने और एससी/एसटी एक्ट, लापरवाही से वाहन चलाकर जानलेवा चोट पहुंचाना और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के 4-4 मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएचओ धीरेन्द्र सिंह सहित एसआई राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल भूप सिंह, कांस्टेबल सुरेश, राजवीर, दीवान सिंह, मुरारी और भगतसिंह शामिल थे।