अलवर पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में अपहरण का खुलासा, युवक सकुशल रिहा, फिरौती मांगने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 17 Jul, 2025 04:15 PM

quick action by alwar police

अलवर पुलिस ने एक बड़े अपहरण मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। विजय मंदिर थाना पुलिस ने फिरौती के लिए अगवा किए गए हंसराज निवासी बाला डहरा को बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ाया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी...

जयपुर/अलवर 16 जुलाई 2025। अलवर पुलिस ने एक बड़े अपहरण मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। विजय मंदिर थाना पुलिस ने फिरौती के लिए अगवा किए गए हंसराज निवासी बाला डहरा को बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ाया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है।

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर एसएचओ बृजेश तंवर के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से बदमाशों का पीछा किया। बूंदी जिले के तालेड़ा थाना पुलिस की मदद से यह सफल ऑपरेशन पूरा हुआ। अपह्रत हंसराज को सकुशल अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छुड़ा घटना में प्रयुक्त बोलोरो गाड़ी जब्त की गई।
     
गिरफ्तार आरोपियों में मातौर, थाना खैरथल जिला खैरथल और मानी थाना करवर जिला बूंदी से दो-दो आरोपी शामिल हैं। चारों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। यह अलवर पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!