कोग्निवेरा पोलो कप 2026 का जयपुर में भव्य शुभारंभ, एलीट पोलो के रोमांचक सप्ताह की शुरुआत!

Edited By Payal Choudhary, Updated: 28 Jan, 2026 11:55 AM

kognivera polo cup 2026 jaipur grand opening

जयपुर के ऐतिहासिक Rajasthan Polo Club में कोग्निवेरा पोलो कप 2026 (8 गोल) का भव्य शुभारंभ हुआ। शानदार उद्घाटन समारोह के साथ एक सप्ताह तक चलने वाले रोमांचक पोलो मुकाबलों की औपचारिक शुरुआत हो गई है। टूर्नामेंट का समापन 1 फरवरी 2026 को ग्रैंड फिनाले के...

जयपुर के ऐतिहासिक Rajasthan Polo Club में कोग्निवेरा पोलो कप 2026 (8 गोल) का भव्य शुभारंभ हुआ। शानदार उद्घाटन समारोह के साथ एक सप्ताह तक चलने वाले रोमांचक पोलो मुकाबलों की औपचारिक शुरुआत हो गई है। टूर्नामेंट का समापन 1 फरवरी 2026 को ग्रैंड फिनाले के साथ होगा।

भारत और अर्जेंटीना के बीच हाल ही में आयोजित कोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की सफलता के बाद, इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट को लेकर पोलो प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

सितारों से सजा उद्घाटन समारोह

उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री और फिटनेस आइकन Malaika Arora सहित कई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी रही। समारोह ने भारत के खेल और सांस्कृतिक कैलेंडर में कोग्निवेरा पोलो कप की बढ़ती प्रतिष्ठा को और मजबूती दी।

7 टीमें, 8-गोल पोलो और जबरदस्त मुकाबले

जयपुर पोलो सीज़न 2026 के अंतर्गत आयोजित इस टूर्नामेंट में सात टीमें लीग और नॉकआउट फॉर्मेट में हिस्सा ले रही हैं। भारत और विदेशों के अनुभवी खिलाड़ी जयपुर के प्रसिद्ध पोलो मैदानों पर 8-गोल पोलो का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोग्निवेरा की विरासत और खेलों के प्रति प्रतिबद्धता

टूर्नामेंट के शुभारंभ पर Kamlesh Sharma, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, KogniVera IT Solutions Pvt. Ltd. ने कहा कि पोलो सटीकता, अनुशासन और टीमवर्क का प्रतीक है, जो कोग्निवेरा के मूल मूल्यों से मेल खाता है। यह टूर्नामेंट पोलो की गौरवशाली विरासत को समर्पित है।

दुनिया की सबसे ऊँची पोलो ट्रॉफी का अनावरण

उद्घाटन समारोह के दौरान दुनिया की सबसे ऊँची पोलो ट्रॉफी का अनावरण किया गया, जो महत्वाकांक्षा और उत्कृष्टता का प्रतीक बन चुकी है और जयपुर के पोलो कैलेंडर की शोभा बढ़ा रही है।

टीमें और पूल

पूल ए: जयपुर, थंडरबोल्ट, जिंदल बेदला, चांदना पोलो
पूल बी: वी पोलो, ऑप्टीमस अचीवर्स, अरावली

1 फरवरी को ग्रैंड फिनाले, निहंग सिखों का विशेष प्रदर्शन

लीग मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट नॉकआउट चरण में प्रवेश करेगा और रविवार, 1 फरवरी 2026 को दोपहर 3:30 बजे फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगा। ग्रैंड फिनाले में पंजाब के निहंग सिखों का पारंपरिक प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहेगा।

कोग्निवेरा पोलो कप 2026 की शानदार शुरुआत के साथ जयपुर एक बार फिर भारत के प्रमुख पोलो केंद्र के रूप में अपनी पहचान को और मजबूत कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!