जयपुर में IGI की दूसरी अत्याधुनिक जेमोलॉजिकल लैब का उद्घाटन!

Edited By Payal Choudhary, Updated: 29 Jan, 2026 05:28 PM

igi second gemology lab jaipur sitapura

International Gemological Institute (IGI) ने जयपुर में अपनी दूसरी अत्याधुनिक जेमोलॉजिकल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है। यह नई प्रयोगशाला जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित की गई है, जो रंगीन रत्नों, पोल्की ज्वेलरी और पारंपरिक आभूषण...

International Gemological Institute (IGI) ने जयपुर में अपनी दूसरी अत्याधुनिक जेमोलॉजिकल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है। यह नई प्रयोगशाला जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित की गई है, जो रंगीन रत्नों, पोल्की ज्वेलरी और पारंपरिक आभूषण निर्माण के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस विस्तार के साथ IGI ने उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति को और अधिक सशक्त किया है।

रंगीन रत्नों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर विस्तार

जयपुर लंबे समय से रंगीन रत्नों के व्यापार और शिल्पकला का वैश्विक केंद्र रहा है। बदलते उपभोक्ता रुझानों के बीच रंगीन रत्नों, मल्टी-जेम डिज़ाइनों और पर्सनलाइज़्ड ज्वेलरी की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में रत्नों की उत्पत्ति, प्राकृतिक स्थिति और ट्रीटमेंट की सटीक पहचान उद्योग और उपभोक्ताओं दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक हो गई है। IGI की यह नई प्रयोगशाला इसी आवश्यकता को ध्यान में रखकर विकसित की गई है।

उन्नत तकनीक से सुसज्जित प्रमाणन सेवाएं

जयपुर स्थित यह नई सुविधा हीरे, रंगीन रत्नों और आभूषणों के लिए प्रमाणन सेवाओं की पूरी श्रृंखला प्रदान करेगी। प्रयोगशाला में रमन स्पेक्ट्रोमेट्री, यूवी-विज़-एनआईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी और एक्स-रे फ्लोरेसेंस जैसे उन्नत विश्लेषण उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। इन तकनीकों की मदद से रत्नों की आंतरिक संरचना, रासायनिक संघटन और समावेशन का सूक्ष्म विश्लेषण कर उनकी भूवैज्ञानिक उत्पत्ति और इतिहास का सटीक निर्धारण किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और उपभोक्ता भरोसा सुनिश्चित होगा।

स्थानीय उद्योग और कौशल विकास को मिलेगा बढ़ावा

IGI की यह प्रयोगशाला स्थानीय निर्माताओं, निर्यातकों और ज्वेलरी व्यापार से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा सहारा बनेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रमाणन सेवाएं अब जयपुर में ही उपलब्ध होने से समय और लागत दोनों की बचत होगी। इसके साथ ही, सीतापुरा कार्यालय के माध्यम से IGI स्कूल ऑफ जेमोलॉजी के तहत विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे, जो क्षेत्रीय कौशल विकास को मजबूती देंगे।

इस नई प्रयोगशाला के साथ IGI अब 10 देशों में 35 प्रयोगशालाएं और 21 स्कूल ऑफ जेमोलॉजी संचालित कर रहा है, जिससे वैश्विक जेम्स एंड ज्वेलरी उद्योग में भरोसेमंद प्रमाणन और विशेषज्ञ सेवाओं की उसकी भूमिका और मजबूत हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!