Edited By Shruti Jha, Updated: 23 Jul, 2025 04:17 PM

दिल्ली दौरे से लौटने के बाद राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ अपने संबंधों और विभिन्न राजनीतिक एवं कृषि से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से बात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के साथ उनका तालमेल कभी...
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से तालमेल और सियासी मुद्दों पर की बात, बोले- "अब सरकार का इंजन रवा हो गया है"
जयपुर, 23 जुलाई 2025 – दिल्ली दौरे से लौटने के बाद राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ अपने संबंधों और विभिन्न राजनीतिक एवं कृषि से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से बात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के साथ उनका तालमेल कभी खराब नहीं था, बल्कि अब यह और भी बेहतर हो गया है।
मुख्यमंत्री से तालमेल पर अनोखा अंदाज़
डॉ. मीणा ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में मुख्यमंत्री के साथ तालमेल पर टिप्पणी करते हुए कहा, "कैबिनेट की बैठक में मैंने मज़ाक में कहा था कि जैसे गाँव में कुएँ पर नई मोटर लगती है तो शुरू में उसका इंजन 'फक-फक' करता है, फिर धीरे-धीरे रवा यानी स्मूद हो जाती है। अब हमारी सरकार का इंजन भी रवा हो गया है।" यह बयान दिखाता है कि सरकार के भीतर अब बेहतर समन्वय स्थापित हो गया है और विकास कार्यों को गति मिल रही है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े पर कांग्रेस को घेरा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े के सवाल पर डॉ. मीणा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस्तीफ़े की वजह स्वास्थ्य कारण ही बताया गया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब राहुल गांधी सहित उनके नेताओं ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर उनका मज़ाक उड़ाया था, तब उन्हें कोई परवाह नहीं थी। अब जब स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है, तो कांग्रेस उसे राजनीतिक रंग दे रही है और केवल कयासबाजी कर रही है। डॉ. मीणा ने कांग्रेस की उनके प्रति सहानुभूति को "समझ से परे" बताया।
उन्होंने जगदीप धनखड़ की सराहना करते हुए कहा कि वे एक किसान पुत्र हैं और राज्यसभा में उनका कार्यकाल बेहद गरिमापूर्ण रहा है। किसानों की आवाज़ बुलंद करने वाले नेता को लेकर इस तरह की बयानबाजी करना अनुचित है।
खाद में मिलावट पर सख़्त रुख, कृषि कानूनों पर केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले
कृषि मंत्री ने किसानों के हितों को सर्वोपरि बताते हुए खाद में मिलावट के मुद्दे पर अपना सख़्त रुख दोहराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका निरीक्षण अभियान ख़त्म नहीं हुआ है और जहां-जहां मिलावट पाई जाएगी, वहां वे खुद जाकर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। डॉ. मीणा ने बताया कि राज्य में पहले किसानों को जो फ़र्टिलाइज़र बैग दिए जाते थे, उनके साथ कुछ ऐसे सामान भी होते थे जो उनके किसी काम के नहीं थे, जिसे उन्होंने बंद करवा दिया है।
उन्होंने हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से हुई मुलाकात का भी ज़िक्र किया। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि देशभर में कृषि कानूनों को और अधिक सख़्ती से लागू किया जाएगा, ताकि किसानों को नुक़सान पहुँचाने वालों पर लगाम लगाई जा सके। इसके अतिरिक्त, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और लोकसभा अध्यक्ष से भी मुलाक़ात की, जिससे प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर केंद्र का सहयोग मिलने की उम्मीद है।