‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - हरियाळो-राजस्थान’ का आयोजन

Edited By Kailash Singh, Updated: 13 Jul, 2025 04:37 PM

chief minister s tree plantation campaign  hariyalo rajasthan organized

‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - हरियाळो-राजस्थान’ के ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम जोधपुर जिलें की ग्राम पंचायत दुन्दाड़ा पंचायत समिति लूणी में रविवार को संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।

‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - हरियाळो-राजस्थान’ का आयोजन

जयपुर,13 जुलाई। ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - हरियाळो-राजस्थान’ के ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम जोधपुर जिलें की ग्राम पंचायत दुन्दाड़ा पंचायत समिति लूणी में रविवार को संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री  जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।  पटेल ने कहा डबल इंजन की सरकार समग्र एवं समावेशी विकास के लिए कृत संकल्पित हो कर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा यशस्वी मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का प्रथम ग्रीन बजट पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा ग्रीन बजट का लक्ष्य वर्ष 2030 तक सतत् विकास लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने कहा गत वर्ष मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 7 करोड़ पौधे लगाए गए थे,इस वर्ष हर परिवार को जोड़ते हुए 10 करोड़ पौधे लगाने एवं पालने का लक्ष्य रखा है। 
हरित एवं सुरक्षित भविष्य का संकल्प -
पटेल ने कहा यह अभियान केवल पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए हरित एवं सुरक्षित भविष्य का संकल्प है। उन्होंने कहा आज जब पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट से जूझ रहा है और आज प्रकृति एवं पर्यावरण की रक्षा अधिकाधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है।
युवाओं को मिल रहा रोजगार- 
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष युवाओं को एक लाख 25 हजार पदों पर सरकारी नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा वर्षों से लम्बित ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है।  पटेल ने कहा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नर्सिंग कर्मियों के सारे पद भरे गए हैं। उन्होंने कहा मेडिकल ऑफिसर की भर्ती पूर्ण हो गई और जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी।

विकसित और आधुनिक सड़क तंत्र का होगा निर्माण -
  पटेल ने कहा लूणी क्षेत्र के विकसित और आधुनिक सड़क तंत्र के लिए लगभग 4 अरब से अधिक लागत के सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करवाए गए है। उन्होंने कहा 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में अटल प्रगति पथ का निर्माण चरणबद्ध रूप से करवाया जा रहा है।
‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान - 
 पटेल ने कहा कि विद्यालय सहित सभी सामुदायिक स्थानों को स्वच्छ एवं हरित क्षेत्र के रूप में विकसित करना हमारी साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!