Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 28 Jul, 2025 04:34 PM

जयपुर। सितंबर से जयपुरवासियों को ट्रैफिक के नए डायवर्जन झेलने पड़ सकते हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) शहर में चार बड़े निर्माण प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है, जिससे सांगानेर, गोपालपुरा, जगतपुरा और शालीग्रामपुरा के रास्तों पर यातायात व्यवस्था...
जयपुर। सितंबर से जयपुरवासियों को ट्रैफिक के नए डायवर्जन झेलने पड़ सकते हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) शहर में चार बड़े निर्माण प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है, जिससे सांगानेर, गोपालपुरा, जगतपुरा और शालीग्रामपुरा के रास्तों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी। JDA और ट्रैफिक पुलिस मिलकर उन रास्तों की योजना बना रहे हैं जहां निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक को कम से कम परेशानी हो। ट्रैफिक डायवर्जन की विस्तृत योजना जल्द जारी की जाएगी।
कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स होंगे शुरू?
1. सांगानेर एलिवेटेड रोड
रूट: सांगानेर फ्लाईओवर से चौड़ारिया पेट्रोल पंप तक
लागत: ₹170 करोड़
खास बात: मालपुरा गेट और न्यू सांगानेर रोड तक एग्जिट रैम्प बनाए जाएंगे।
2. गोपालपुरा एलिवेटेड रोड
रूट: गोपालपुरा रोड ओवरब्रिज से गुर्जर की थड़ी तक
लागत: ₹184 करोड़
3. CBI फाटक ओवरब्रिज (जगतपुरा)
लागत: ₹95 करोड़
स्थिति: कार्यादेश जारी हो चुका है।
4. शालीग्रामपुरा फाटक ROB
लागत: ₹86 करोड़
स्थिति: निर्माण कंपनी का चयन हो गया है, सितंबर से काम शुरू होगा।
कहां-कहां पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?
निम्न इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन की संभावना सबसे ज्यादा है:
गोपालपुरा बायपास, सांगानेर रोड, गंगा मार्ग, जगतपुरा रोड, शालीग्रामपुरा फाटक के आस-पास की सड़कें, इन क्षेत्रों में ट्रैफिक धीमा या डायवर्ट किया जा सकता है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों की योजना पहले से बना लें।