जयपुर में चौंकाने वाला मेडिकल केस: युवक के पेट से निकले 7 टूथब्रश और 2 लोहे के औजार, 2 घंटे चली सर्जरी!

Edited By Payal Choudhary, Updated: 28 Dec, 2025 05:48 PM

jaipur youth stomach surgery toothbrush iron tools case

भीलवाड़ा से पेट दर्द की शिकायत लेकर जयपुर पहुंचे 26 वर्षीय युवक की जांच में डॉक्टर भी हैरान रह गए। सोनोग्राफी में पेट के भीतर विदेशी वस्तुएं दिखीं, जिसके बाद ओपन ऑपरेशन कर खतरनाक सामान बाहर निकाला गया।

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मेडिकल मामला सामने आया है, जहां पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे एक युवक के पेट से ऑपरेशन के दौरान 7 टूथब्रश और 2 लोहे के औजार निकाले गए। यह मामला न सिर्फ डॉक्टरों के लिए चौंकाने वाला रहा, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा निवासी 26 वर्षीय युवक 26 दिसंबर को तेज पेट दर्द की शिकायत लेकर जयपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचा। शुरुआती जांच के बाद जब डॉक्टरों ने सोनोग्राफी करवाई, तो रिपोर्ट देखकर पूरी मेडिकल टीम चौंक गई। जांच में पेट के अंदर बड़ी मात्रा में विदेशी और कठोर वस्तुएं दिखाई दीं, जिनका पाचन तंत्र में होना बेहद खतरनाक माना जाता है।

हॉस्पिटल के सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉ. तन्मय पारीक के अनुसार, एंडोस्कोपी के जरिए इन वस्तुओं को निकालना संभव नहीं था, क्योंकि ये आकार में बड़ी थीं और आंतों को नुकसान पहुंचा सकती थीं। ऐसे में डॉक्टरों ने तत्काल ओपन सर्जरी का फैसला लिया।

करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चली सर्जरी में डॉक्टरों ने मरीज के पेट से 7 टूथब्रश और 2 लोहे के औजार सुरक्षित रूप से बाहर निकाले। इस जटिल ऑपरेशन में एनेस्थेटिस्ट डॉ. आलोक वर्मा सहित मेडिकल स्टाफ की अहम भूमिका रही।

ऑपरेशन के बाद जब मरीज से बातचीत की गई, तो सामने आया कि युवक मानसिक रूप से परेशान रहता है। डॉक्टरों का मानना है कि इसी मानसिक स्थिति के चलते उसने खाने योग्य न होने वाली खतरनाक वस्तुएं निगल लीं। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे मामलों में केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक उपचार भी उतना ही जरूरी होता है।

यह मामला एक बड़ी चेतावनी है कि मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है। समय पर परामर्श, इलाज और परिवार का सहयोग ऐसे खतरनाक हालात को रोक सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!