कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा बोले: "संविधान बचाना है तो कांग्रेस विचारधारा से जुड़ना होगा"

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 13 Jul, 2025 10:09 AM

if we want to save the constitution

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को जयपुर में आयोजित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान डोटासरा ने...

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को जयपुर में आयोजित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बताया।

"देश में भय का माहौल, लोकतंत्र कमजोर हो रहा है"
डोटासरा ने कहा, "आज देश में ऐसा माहौल है जहां लोग खुलकर बोलने से डरते हैं। संविधान में मिली अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, व्यापार की आजादी, समानता का अधिकार धीरे-धीरे छीना जा रहा है। ऐसे समय में हर समझदार व्यक्ति का दायित्व है कि वह भाजपा की संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ खड़ा हो और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े।" उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार संवैधानिक संस्थाओं और पदों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने गंगानगर और सरदारशहर जैसे उदाहरणों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे निकाय चुनावों में अड़चनें पैदा की जा रही हैं और लोकतंत्र को कुचला जा रहा है।

"74वें-73वें संविधान संशोधन को भी नजरअंदाज कर रही है सरकार"
डोटासरा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता के हवाले से कहा कि सरकार जानबूझकर नगर निकाय और पंचायत चुनाव नहीं करवा रही। उन्होंने सवाल उठाया कि "जब निकाय चुनाव नहीं हो रहे तो क्या गारंटी है कि आने वाले समय में विधानसभा और लोकसभा चुनाव भी कराए जाएंगे?"

"CA और बुद्धिजीवी वर्ग कांग्रेस से जुड़ें"
उन्होंने सभा में मौजूद चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से कहा, "जब आप जैसे बुद्धिजीवी कांग्रेस के साथ खड़े होंगे, तो एक और एक मिलकर ग्यारह बन जाएंगे। हमें देश को जोड़ना है, संविधान को बचाना है और समाज में फैली असमानता के खिलाफ लड़ना है।"

भाजपा पर सीधा हमला: "पर्ची से बनता है मुख्यमंत्री, खर्ची से चलता है सिस्टम"
डोटासरा ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनके यहां ‘पर्ची और खर्ची’ नहीं चलती, लेकिन राजस्थान में भाजपा सरकार पर्ची से मुख्यमंत्री बनाती है और खर्ची के बिना कोई काम नहीं होता।" उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निशाने पर लेते हुए कहा कि "उन्हें यह समझना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री इसलिए बने हैं ताकि जनता की समस्याएं सुलझाएं, न कि सिर्फ राजनीति करें।"

मुख्य बातें संक्षेप में:
कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ की बैठक में गोविंद डोटासरा का संबोधन

भाजपा सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप

निकाय और पंचायत चुनाव न कराना लोकतंत्र के खिलाफ बताया

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और बुद्धिजीवियों से कांग्रेस विचारधारा से जुड़ने की अपील

भाजपा शासन में ‘पर्ची-खर्ची’ का सिस्टम चलने का आरोप
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!