Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 13 Jul, 2025 08:26 AM

जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी परिसर में गुरु पूर्णिमा सुख समृद्धि महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यक्रम में सहभागिता कर कमलेश महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। राठौड़ ने...
जयपुर । जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी परिसर में गुरु पूर्णिमा सुख समृद्धि महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यक्रम में सहभागिता कर कमलेश महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। राठौड़ ने श्रद्धापूर्वक प्रसादी ग्रहण की तथा स्वयं भी प्रसादी परोसकर पुण्य लाभ अर्जित किया। राठौड़ ने कहा कि गुरुजनों का सान्निध्य जीवन को सत्पथ की ओर प्रेरित करता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि संत-महात्माओं का वंदन कर, उनके चरणों में नमन कर प्राप्त आशीर्वाद आत्मबल का संचार करता है, जो जीवन में सफलता के मार्ग प्रशस्त करता है। "गुरु के बिना जीवन अधूरा है। चाहे वह राजनीतिक गुरु हो या जीवन के किसी भी क्षेत्र का मार्गदर्शक गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है। जीवन में गुरु और उनका मंत्र ही असली सफलता का आधार है।" गुरु पूर्णिमा के इस आध्यात्मिक आयोजन में संतवाणी, भजन-संकीर्तन एवं आशीर्वचन के माध्यम से उपस्थित जनसमूह ने भक्ति एवं श्रद्धा से परिपूर्ण वातावरण का अनुभव किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, विष्णु लाटा, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल, उप महापौर पुनीत कर्णावत सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।