पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा की धर्मपत्नी स्व. स्वदेश चोपड़ा की दसवीं पुण्यतिथि पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने क्या कहा ? , जानिए ।

Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Jul, 2025 08:06 PM

late swadesh chopra s tenth death anniversary today

पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा की धर्मपत्नी स्व. स्वदेश चोपड़ा की दसवीं पुण्यतिथि पर देशभर में मेडिकल कैम्प श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गई । इसी कड़ी में राजस्थान में भी मेडिकल कैंप लगाया गया । जयपुर में पंजाब केसरी राजस्थान...

जयपुर, 7 जुलाई 2025 । पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा की धर्मपत्नी स्व. स्वदेश चोपड़ा की दसवीं पुण्यतिथि पर देशभर में मेडिकल कैम्प श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गई । इसी कड़ी में राजस्थान में भी मेडिकल कैंप लगाया गया । जयपुर में पंजाब केसरी राजस्थान के ऑफिस में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इसके साथ ही इस दौरान मेडिकल कैंप भी आयोजित किया गया । 

इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने संदेश में कहा कि 'पंजाब केसरी' पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों के साथ प्रकाशित होने वाला ही प्रमुख समाचार पत्र नहीं है बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी पत्र है। इसी आलोक में स्व. स्वदेश चोपड़ा के स्मृति में चिकित्सा शिविरों का आयोजन समाज को दिया जा रहा बड़ा अवदान है। यह चिकित्सा कैम्प जयपुर, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर में अपनी सार्थकता लिए जन-जन को लाभान्वित करने वाले होंगे, ऐसा विश्वास है। स्व. स्वदेश चौपड़ा जी को मेरा श्रद्धा नमन है। मेडिकल कैम्पों के सफल आयोजन के लिए मेरी स्वस्तिकामना है।

PunjabKesari

 

वहीं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के तत्वावधान में स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी (धर्म पत्नी श्री विजय चोपड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रधान संपादक, पंजाब केसरी, जालंधर ग्रुप) की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मैं पंजाब केसरी समूह दवारा शहीद और स्वतंत्रता सेनानी परिवार की अभिन्न अंग रही पुण्यात्मा स्व. स्वदेश चोपड़ा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रारम्भ की गई चिकित्सा शिविरों की इस पहल की सराहना करता हूँ। इस तरह के मेडिकल कैंप समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण हैं, जो जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह की सेवा भावना को भी प्रदर्शित करते है। मैं स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हुआ पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह दवारा आयोजित चिकित्सा शिविर की सफलता के लिए अपनी मंगल कामनाएँ प्रेषित करता हूँ।

PunjabKesari

पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा की धर्मपत्नी स्व. स्वदेश चोपड़ा की दसवीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि पंजाब केसरी समूह द्वारा स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। निशुल्क मेडिकल चेकअप शिविर न केवल प्राथमिक जांच की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाकर रोगों की समय रहते पहचान और रोकथाम में भी मदद करते हैं। यह सराहनीय है कि स्वर्गीय चोपड़ा जी की पुण्य स्मृति में जनसेवा का यह कार्य संपन्न हो रहा है। यह आयोजन न केवल उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज के प्रति उनकी सेवा भावना को भी जीवंत करता है। मैं इस पुनीत कार्य से जुड़े आयोजकों, चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले विशेषज्ञों तथा सहयोगियों को बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि यह शिविर सफल और लाभकारी सिद्ध हो। मैं स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी को उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं और इस कैंप के आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

PunjabKesari

पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा की धर्मपत्नी स्व. स्वदेश चोपड़ा की दसवीं पुण्यतिथि पर देशभर में मेडिकल कैम्प और श्रद्धांजलि सभाओं में सैंकड़ों लोगों भाग लिया । इस अवसर पर जयपुर में भी आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर श्रद्धांजलि सभा और मेडिकल कैंप आयोजित किए गए । जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इस दौरान चिकित्सकों ने आगंतुकों की जांच की और दवाइयां दी । 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!