Edited By Shruti Jha, Updated: 10 Jul, 2025 06:40 PM

जयपुर, 10 जुलाई 2025। गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने पाली और बालोतरा में विभिन्न संत-महात्माओं का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने...
गुरू पूर्णिमा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पाली और बालोतरा में साधु-संतों से लिया आशीर्वाद
जयपुर, 10 जुलाई 2025। गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने पाली और बालोतरा में विभिन्न संत-महात्माओं का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गुरू पूर्णिमा आत्मचिंतन, सद्गुरु के प्रति श्रद्धा और मार्गदर्शन प्राप्त करने का विशेष पर्व है, और संत-महात्माओं के सान्निध्य से जीवन को दिशा मिलती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार सुबह पाली शहर स्थित सिद्ध पीठ (नागा बाबा बगीची) श्री गणेश जी मंदिर में पूजा-अर्चना की और महंत नारायण गिरी महाराज व महंत सुरेश गिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने महंत श्री को श्रीफल भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व न्यास अध्यक्ष संजय ओझा, जिला प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी, नरेश ओझा, रामकिशोर साबू, मुलसिंह भाटी, मानवेंद्र सिंह भाटी,नरपत दवे, राकेश पंवार, महिपाल सिंह चारण, परेमसिंह महेचा, राहुल मेवाड़ा, राजेश परमार और विठ्ठलभाई वागड़ी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बालोतरा में भी पूजन व संतों से भेंट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ गुरुवार दोपहर बालोतरा के समीप समदड़ी पहुंचे, जहाँ उन्होंने जैन मुनि पूज्य विजय जयानंद सूरीश्वर महाराज, नरसिंग दास महाराज एवं झुंपा मठ में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भाजपा बाड़मेर जिलाध्यक्ष भरत मोदी, विधायक हमीरसिंह भायल एवं गोविंद सिंह कालूड़ी भी उनके साथ मौजूद रहे।