भीलवाड़ा पुलिस का कमाल! ट्रैक्टर ट्रॉली में छिपे जवानों ने तोड़ा अवैध खनन का नेटवर्क

Edited By Anil Jangid, Updated: 03 Jan, 2026 05:55 PM

bhilwara police daring operation breaks illegal mining network

भीलवाड़ा। जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन पर शिकंजा कसते हुए भीलवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को इस बार बेहद चौंकाने वाली और साहसिक कार्रवाई को अंजाम दिया। बड़लियास थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने पारंपरिक तरीके...

भीलवाड़ा। जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन पर शिकंजा कसते हुए भीलवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को इस बार बेहद चौंकाने वाली और साहसिक कार्रवाई को अंजाम दिया। बड़लियास थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने पारंपरिक तरीके छोड़ते हुए रणनीति बदली और माफियाओं से दो कदम आगे निकल गई।

 

आईपीएस माधव उपाध्याय के निर्देशन में डीएसटी इंचार्ज बंटी डायर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में छिपकर माफियाओं के अड्डे तक पहुंच बनाई। जैसे ही ट्रैक्टर निर्धारित स्थान पर पहुंचा, ट्रॉली में छिपे जवान अचानक बाहर निकले और चारों ओर से घेराबंदी कर ली। अचानक हुई इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।

 

पुलिस ने मौके से अवैध बजरी परिवहन में लगे 5 ट्रैक्टर जब्त कर अवैध खनन के नेटवर्क को करारा झटका दिया। इस फिल्मी अंदाज़ के ऑपरेशन में डीएसटी टीम के जवान शंभू सिंह, कुलदीप, ओमप्रकाश, रतन, सोनू, शिवनारायण और लालचंद की अहम भूमिका रही, जिनकी सूझबूझ और साहस से कार्रवाई सफल हो सकी।

 

इस ऑपरेशन के जरिए भीलवाड़ा पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है कि अवैध खनन और माफियागिरी के खिलाफ पुलिस पूरी तरह सतर्क, सख्त और हर चुनौती के लिए तैयार है, और कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!