भीलवाड़ा पंचायतीराज पुनर्गठन जिला परिषद् के 37 से बढ़कर होंगे 45वार्ड, 12 तक दर्ज होगी आपत्तियां

Edited By Anil Jangid, Updated: 07 Jan, 2026 12:22 PM

bhilwara panchayati raj reorganisation zila parishad wards to be 45

भीलवाड़ा। पंचायतीराज पुनर्गठन की अधिसूचना के बाद जिला परिषद में अब 45 वार्ड होंगे। अब तक जिला परिषद में 37 वार्ड थे। जिले में वर्ष 2011 की जनणगना के अनुसार 17 लाख 91 हजार 706 की जनसंख्या के अनुपात में कम से कम 8 वार्ड बढ़ेंगे। कलेक्टर की ओर से जिला...

भीलवाड़ा। पंचायतीराज पुनर्गठन की अधिसूचना के बाद जिला परिषद में अब 45 वार्ड होंगे। अब तक जिला परिषद में 37 वार्ड थे। जिले में वर्ष 2011 की जनणगना के अनुसार 17 लाख 91 हजार 706 की जनसंख्या के अनुपात में कम से कम 8 वार्ड बढ़ेंगे। कलेक्टर की ओर से जिला परिषद के प्रस्तावित वार्डों के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रारूप को लेकर आपत्तियां 12 जनवरी तक पेश की जा सकेंगी। पंचायतीराज चुनाव अप्रैल में होने की संभावना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

पंचायतीराज पुनर्गठन में ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों के साथ-साथ जिला परिषद के भी पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन की अधिसूचना राज्य सरकार ने जारी की है। इसके अनुसार चार लाख से ज्यादा की जनसंख्या वाली जिला परिषद में 17 वार्ड होंगे। चार लाख से जनसंख्या ज्यादा होने पर प्रत्येक एक लाख में दो वार्ड बढ़ेंगे। ऐसे में जिले में 17 लाख 91 हजार की आबादी के अनुपात में कम से कम 8 वार्ड बढ़ेंगे, जो 37 से बढ़कर 45 हो जाएंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के आदेश के अनुसार प्रत्येक पंचायतीराज संस्था में वार्डों की संख्या विषम में रखी जाए।

 

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद कलेक्टर की ओर से जिला परिषद के प्रस्तावित वार्डों के प्रारूप तैयार कर 5 जनवरी को प्रकाशन कर दिया गया है। इस प्रारूप को लेकर आपत्तियां 12 जनवरी तक पेश की जा सकेंगी। इसके बाद आपत्तियों की सुनवाई कर वार्डों की सूचियां तैयार कर अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

 

जिला परिषद वार्डों का पंचायत समितिवार ये रहेगा गणित
वार्ड नंबर और उसमें शामिल ग्राम पंचायतें
1- करेड़ा की 15 ग्राम पंचायतें
2- करेड़ा की 10 और मांडल की 4 ग्राम पंचायतें
3- करेड़ा की 12 और मांडल की 3 पंचायतें
4- रायपुर की 9
5- रायपुर की 11
6- रायपुर की 10
7- सहाड़ा की 10
8- सहाड़ा की 9
9- सहाड़ा की 10
10- मांडल की 12
11- मांडल की 6 और सुवाणा की 1
12- मांडल की 11
13- शंभूगढ़ की 5 और आसींद की 6
14- आसींद की 11
15- शंभूगढ़ की 2 और आसींद की 10
16- शंभूगढ़ की 11
17- शंभूगढ़ की 6 और 5
18- हुरड़ा की 11
19- हुरड़ा की 8
20- फूलिया कलां की 11
21- फूलिया कलां की 12
22- शाहपुरा की 13 
23- शाहपुरा की 13
24- फूलिया कलां की 2 और बनेड़ा की 8
25- बनेड़ा की 10
26- बनेड़ा की 11
27- सुवाणा की 14
28- सुवाणा की 11
29- सुवाणा की 12
30- सुवाणा की 16
31- कोटड़ी की 9 और मांडलगढ़ की 2
32- कोटड़ी की 12
33- कोटड़ी की 10
34- कोटड़ी की 11
35- कोटड़ी की 4, जहाजपुर की 1 और खजूरी की 4
36- जहाजपुर की 11
37- जहाजपुर की 9
38- जहाजपुर की 11
39- खजूरी की 12
40- खजूरी की 11
41- मांडलगढ़ की 12
42- मांडलगढ़ की 13
43- मांडलगढ़ की 12
44- बिजौलिया की 14
45- बिजौलिया की 12

 

सबसे ज्यादा 16 पंचायतों वाला वार्ड होगा 30 नंबर, सबसे छोटे 19 नंबर में 8 ही
जिला परिषद के प्रस्तावित 45 वार्डों में सबसे बड़ा वार्ड 30 नंबर होगा। इसमें सुवाणा पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। वहीं दूसरे नंबर पर वार्ड नंबर 1 और 3 हैं। इनमें करेड़ा और मांडल की 15-15 पंचायतों को शामिल किया जाएगा। वहीं सबसे छोटा वार्ड 19 नंबर होगा, जिसमें हुरड़ा पंचायत समिति की केवल 8 पंचायतों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है। दूसरी ओर, आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा वार्ड सुवाणा पंचायत समिति में आने वाला 30 नंबर है, जिसमें 54 हजार 72 की जनसंख्या रहेगी। वहीं सबसे छोटा रायपुर पंचायत समिति में आने वाला वार्ड नंबर 5 है, जिसमें 34 हजार 678 की जनसंख्या प्रस्तावित है।

 

पंचायतीराज चुनाव अप्रैल में, राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां शुरू
पंचायतीराज पुनर्गठन के बाद पहले चुनाव की तैयारी में राज्य निर्वाचन आयोग जुट गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2025 के दूसरे हफ्ते तक पंचायतीराज चुनाव पूरे करने का निर्णय सुनाया है। इसके साथ ही आयोग ने जिला प्रशासन को पंचायतों और पंचायत समितियों की वार्ड अनुसार मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रगणक सूची देने के निर्देश दिए हैं। इसमें ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में 1100 तक मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!