Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 25 Dec, 2025 02:01 PM

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आज से 31 दिसंबर 2025 तक "राज्य सुशासन सप्ताह" का आयोजन किया जा रहा है
भीलवाड़ा । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आज से 31 दिसंबर 2025 तक "राज्य सुशासन सप्ताह" का आयोजन किया जा रहा है उक्त सप्ताह के तहत दिनांक आज प्रातः 10 बजे नगर निगम मीटिंग हॉल में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं कविता पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में महापौर राकेश पाठक द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन संकल्प दिलाया गया एवं वाजपेयी के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया इस अवसर पर पार्षद सूरज बिश्नोई ,गजेंद्र सिंह,अधिशासी अभियंता पवन नुवाल, पुष्पेंद्र बैरागी सुरेश चंद्र कास्ट,शिवकुमार गारू सहित जनप्रतिनिधि एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।