Edited By Anil Jangid, Updated: 29 Dec, 2025 12:21 PM

भीलवाड़ा: शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के 3 इंटर्न स्टूडेंट शुक्रवार रात महात्मा गांधी चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के बाहर आपस में भिड़ गए और एक दूसरे से मारपीट की. सूचना पर भीमगंज पुलिस पहुंची और तीनों स्टूडेंट्स को शांतिभंग के...
भीलवाड़ा: शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के 3 इंटर्न स्टूडेंट शुक्रवार रात महात्मा गांधी चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के बाहर आपस में भिड़ गए और एक दूसरे से मारपीट की. सूचना पर भीमगंज पुलिस पहुंची और तीनों स्टूडेंट्स को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने जांच कमेटी बनाई और जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए.
राजमाता विजयाराजे मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वर्षा सिंह के अनुसार यह विवाद खाने को लेकर हुआ था. छोटी सी बात थी, लेकिन तीनों इंटर्न डॉक्टर अस्पताल के बाहर जाकर भिड़ गए. उन्होंने कहा कि हमने पूर्व प्रिंसिपल पवन कुमार के नेतृत्व में 8 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है जो जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपेगी. यदि जांच में तीनों स्टूडेंट दोषी पाए गए तो सख्त कार्रवाई होगी. कॉलेज में कोई अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम पीनाका मेडफर्स्ट-2025 में तीन इंटर्न के बीच झगड़ा हुआ. विवाद की शुरुआत खाने की टेबल से हुई थी. तब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तुरंत तीनों छात्रों को एमजीएच परिसर स्थित उनके हॉस्टल रवाना कर दिया था, लेकिन छात्र अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर भिड़ गए और आपस में मारपीट करने लगे. हॉस्पिटल में मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर पुलिस को सूचना दी. भीमगंज थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि 3 इंटर्न मेडिकल स्टूडेंट आपस में लड़ाई कर रहे थे जिन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया.