मनरेगा का नाम बदलने और अरावली बचाने को लेकर भीलवाड़ा में कांग्रेस का धरना, रामलाल जाट के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 23 Dec, 2025 05:11 PM

bhilwara news congress protest aravalli bachao ramlal jat

भीलवाड़ा । केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का का नाम बदलने और अरावली बचाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की ओर से सूचना केंद्र चौराहे पर पूर्व राजस्व एवं वन पर्यावरण मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया

भीलवाड़ा । केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का का नाम बदलने और अरावली बचाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की ओर से सूचना केंद्र चौराहे पर पूर्व राजस्व एवं वन पर्यावरण मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।  धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। सूचना केंद्र चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान रंगमंच से जुड़े कलाकार जुटे और उन्होंने अपनी कला के माध्यम से अरावली बचाने और मनरेगा का नाम नहीं बदलने का विरोध किया। 

बोले गांधी जी के विचारों से दूर किया जा रहा है 
पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का केवल नाम नहीं बदला नाम बदल कर आम लोगों को गांधी जी के विचारों से दूर किया है। ये लोकतंत्र पर सीधा हमला है, योजना से लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। लेकिन आपने लोगों रोजगार छीनने का का काम किया है। पहले मनरेगा का एक्शन प्लान ग्राम पंचायत बनती थी, आज पंचायत से अधिकार छीन लिया है, आम लोगों का अधिकार छीन लिया है। 

सरकार का काम रोजगार देने का 
जाट ने कहा सरकार का रोजगार देने का काम होना चाहिए, लेकिन इससे लोगों की बेरोजगारी बढ़ेगी। आज मजदूर से व्यापार चलता था, बाजार चलते थे इन तमाम चीजों को खत्म करने का काम केंद्र सरकार ने किया है। कांग्रेस पार्टी आज शांतिपूर्ण संवैधानिक तरीके से इस मुद्दे पर आम लोगों के बीच में जा रही है। आज भीलवाड़ा शहर में भी शांतिपूर्ण तरीके से लोगों को जागृत करने का काम कर रहे हैं। 

राज्य सरकारों की हालत ही नहीं है पैसे की, सारे मुख्यमंत्री, रूरल डेवलपमेंट मिनिस्टर सब से मिलकर चर्चा करनी चाहिए थी। पहले इस कानून को सर्वसम्मति से पारित किया था। आज बिना सहमति के इन्होंने इसमें बदलाव करने का काम कर दिया है। मुगलों की परंपरा पर चलने का काम मोदी सरकार कर रही है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए इस कानून को वापस लेना चाहिए ये आमजन की भावना है। 

एनवायरमेंट विशेषज्ञों के अनुरूप कार्य होना चाहिए 
जाट ने कहा अरावली से जुड़ा मुद्दा जब सरिस्का में माइनिंग बंद हुई उसी समय यह स्टार्ट हुआ है। हमने सुप्रीम कोर्ट में मांग की जो एनवायरमेंट विशेषज्ञ हैं। उन्हीं के अनुरूप कार्य होना चाहिए। पर्यावरण असंतुलन से कई गंभीर बीमारियों से पूरी दुनिया सामना कर रही है। पर्यावरण को बचाने के लिए हम लोगों ने जो फैसला किया था वो हमने हमारे घर के लिए नहीं किया। मैं पहले मिनिस्टर था, हमने पर्यावरण के लिए कई माइनिंग को बंद किया है लेकिन ये सरिस्का में माइनिंग खोलने काम कर रहे हैं। 

पर्यावरण बचेगा तो देश बचेगा 
जाट ने कहा इसीलिए यह पर्यावरण बचेगा तो देश बचेगा और इस महात्मा गांधी गारंटी योजना से अरावली को ठीक किया जा सकता है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, जैसे कृषि और पशुपालन है वैसे ही महानरेगा योजना, महात्मा गांधी के विचार और अरावली से विचारों से जुड़ी हुई है। अरावली बचाने की मुहिम के लिए भीलवाड़ा कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से आज सूचना केंद्र चौराहे पर शांतिपूर्ण तरीके से लोगों को जगाने का काम कर रही है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!